वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने सावन के आखिरी सोमवार को नई दिल्ली स्थित सांसद आवास में पूजन आरती किया।
रामपुरखास की विधायक एवं कॉग्रेंस विधान मंण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने भी प्रमोद तिवारी को आवंटित सांसद कोठी में पूजन में शामिल हुई|
वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य शुभ मूहूर्त में प्रमोद तिवारी सांसद कोठी में प्रवेश किया। जानकारी होने पर रामपुररवास समेत प्रतापगढ़ में खुशी छा गई।
लोगों में इस बात की खुशी दिखी कि सत्रह त्रिमूर्ति से रामपुर खास का विकास मजबूत होगा। वहीं प्रतापगढ़ की भी आवाज गूंजेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ