अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने श्रावण मास के चलते सोमवार के अवसर पर तहसील तुलसीपुर मुख्यालय के समीप बहने वाले सिरिया नाले का निरीक्षण किया । उन्होंने कावड़ यात्रा को लेकर नाले पर उस स्थान का भी भ्रमण किया जहां से कांवड़िए जल भरकर विभिन्न शिव मंदिरों पर जलाभिषेक के लिए जाते हैं ।
जानकारी के अनुसार 08 को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना द्वारा थाना तुलसीपुर क्षेत्र अंतर्गत सीरिया नाला का भ्रमण कर श्रावण मास के सोमवार व कावड़ यात्रा के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा संबंधित पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने पुलिस कर्मियों को श्रद्धालुओं के साथ विनम्रता पूर्ण व्यवहार करने तथा अराजक तत्वों से कढई के साथ निपटने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए । पुलिस अधीक्षक द्वारा कावड़ियों के साथ संवाद करके जानकारी भी प्राप्त की गई भी किया गया। इस अवसर पर स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक श्यामलाल यादव सहित थाना तुलसीपुर क्षेत्र के पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ