Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत के साथ तैयारी करें सफलता निश्चित ही मिलेगी:सीडीओ



विनोद कुमार 

प्रतापगढ़। रानीगंज तहसील सभागार में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत प्रतियोगी छात्र/छात्राओं का प्रेरणात्मक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।


जिसमें मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया (आई0ए0एस0) द्वारा उपस्थित छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया। 


मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत तहसील रानीगंज क्षेत्रान्तर्गत आने वाले स्वामी करपात्री इण्टर कालेज रानीगंज, एसयू मेमोरियल इण्टर कालेज रामगंज, आरआरके इण्टर कालेज दिलीपपुर, आरबीपीएस इण्टर कालेज बीरापुर आदि विद्यालयों के इण्टरमीडिएट की कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थी सम्मिलित हुये। 


कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।


इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे सिविल सेवा परीक्षा, आईएएस, आईपीएस, पी0सी0एस0, जे0ई0ई0, नीट, एन0डी0ए0, सीडीएस, एसएससी, बीएड, टेट इत्यादि हेतु प्रतिभाशाली तथा उत्साही विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग, साक्षात प्रशिक्षण, आनलाइन प्रशिक्षण व सलाह प्रदान की जाती है। 


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को निःशुल्क कोचिंग प्रदान करने के लिये मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की शुरूआत की गयी है। 


ऐसे बहुत सारे होनहार छात्र है जो पढ़ कर देश के लिये कुछ करना चाहते है लेकिन उनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे कोचिंग प्राप्त नही कर पाते है, ऐसे सभी छात्र/छात्राआेंं के बेहतर कैरियर और मार्गदर्शन के साथ निःशुल्क कोचिंग प्रदान करने के लिये मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना बहुत ही अच्छी योजना है। 


गरीब, मेधावी छात्र/छात्राओं के लिये मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना वरदान सावित होगी। उन्होने कहा कि सभी छात्र/छात्रायें मेहनत करके हम अधिकारियों जैसे बन सकते है इसके लिये पहले लक्ष्य निर्धारित करें और उसके अनुरूप तैयारी करें सफलता निश्चित ही प्राप्त होगी। उन्होने छात्रों को सम्बोधित करते हुये कहा कि अधिकारियों द्वारा दिये जा रहे प्रशिक्षण को अपने जीवन में उतारकर छात्र सफलता प्राप्त कर सकते है। 


कार्यक्रम में सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी, तहसीलदार रानीगंज धर्मेन्द्र्र कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, प्राचार्य अफीम कोठी शिव प्रकाश, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार सहित उपस्थित अधिकारियों द्वारा छात्र/छात्राओं को कैरियर के लिये टिप्स दिये गये, विद्यार्थियों से सवाल जवाब भी किया गया और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। 


इस दौरान विद्यालयों के प्रधानाचार्य व अन्य से सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ए0आर0पी0 धर्मेन्द्र ओझा द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे