छपिया:बच्चों के आपसी विवाद में चला चाकू - छूरी व धारदार हथियार ,चार बच्चे घायल, मुकदमा दर्ज | CRIME JUNCTION छपिया:बच्चों के आपसी विवाद में चला चाकू - छूरी व धारदार हथियार ,चार बच्चे घायल, मुकदमा दर्ज
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

छपिया:बच्चों के आपसी विवाद में चला चाकू - छूरी व धारदार हथियार ,चार बच्चे घायल, मुकदमा दर्ज

 


राकेश श्रीवास्तव 

गोण्डा:- बच्चों के आपसी विवाद में एक पक्ष के अभिभावक सहित एक दर्जन लोगों ने बच्चो सहित चाकू,छूरी लेकर पांच बच्चों पर जानलेवा हमला बोल दिया।


हमले में चार बच्चे बुरी तरह घायल हो गए।छपिया पुलिस ने गंभीर अवस्था में आनन फानन में एंबुलेंस 108 द्वारा जिला अस्पताल गोंडा भेजा गया।


थाना प्रभारी छपिया संदीप सिंह ने बताया परिजनों की तहरीर पर धारा 307 सहित कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।


मामला छपिया थाना अंतर्गत मसकनवा बाजार का है।बच्चों ने बताया कि दद्दू गुप्ता, मकालू, अंशु भूज, शिवमंगल, आयुष, हरिओम सोनी, आशीष मिश्रा, शनि पांडे,हिमांशु गुप्ता,अमित कशौधन व कई अज्ञात लोगों ने चाकू, फरसा, कटार और बंदूक लेकर जान से मार डालने की नियत से हमला किया था।


जिला चिकित्सालय के डाक्टर ने बताया कि दीपांशु कौशल  17वर्ष,सूजल कौशल15वर्ष का इलाज करके डिस्चार्ज किया गया है।


वहीं पीयूष कौशल 17वर्ष व हर्ष कौशल 17 वर्ष की हालत गंभीर होने पर एडमिट कर लिया गया है।


पुलिस अधीक्षक गोंडा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है।रात्रि में एडिशनल एसपी को जिला अस्पताल देर रात्रि मौके पर जाकर बच्चों का हाल चाल जाना।


उन्होंने बताया कि नाबालिग बच्चों के साथ ऐसी घटना अशोभनीय है।मामले में सभी दोषियों को जेल भेजा जा रहा है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com