Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

धानेपुर:देश भक्ति की उमंग में हर घर लहराया तिरंगा



बीपी त्रिपाठी 

धानेपुर, गोंडा:आजादी के 75 वीं वर्ष गाँठ को ऐतिहासिक बनाये जाने के आवाहन के बाद क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर लगातार तीन दिनों तक तिरंगा यात्रा की धूम मची रही।


समाज का हर जागरूक वर्ग चाहे वो राजनैतिक महत्वाकांक्षा के सन्निहित रहा हो, सत्ता प्राप्त किये हो अथवा आमजन के बीच के जागरूक लोग हों सभी ने देश के सम्मान को बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे कर पूरे जोश के साथ भव्य तिरंगा यात्रा संचालित की,


15 अगस्त को ये तिरंगा यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंची, थाना धानेपुर में पूरे सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया

पुलिस के जवानों ने सलामी दी, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता ने सिपाहियों, चौकीदारों को देश के प्रति अपने कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई,

मुज़ेहना ब्लॉक मुख्यालय में खण्ड विकास अधिकारी विकास मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शेषराम बारी, सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह सहित सभी राजकीय कर्मचारी ध्वजारोहण में सम्मिलित हुए उसके बाद त्रिलोकपुर में अमृत सरोवर पर तिरंगा फहराया गया

जहां ग्रामीणों में ज़बरदस्त उत्साह देखने को मिला, कृषक बालिका इंटर कालेज, माता बदल मिश्र मेमोरियल इंटर कालेज, राम सखा इंटर कालेज, भैया हरिभान दत्त इंटर कालेज, सहित क्षेत्र में स्थित सभी मदरसों में सम्मान पूर्वक ध्वजारोहण किया गया,

पूर्व विधायक नन्दिता शुक्ला के पुत्र राहुल शुक्ला, पूर्व मंत्री स्वर्गीय पण्डित सिंह के भतीजे सूरज सिंह एडवोकेट आनन्द शुक्ल की अगुवाई में बालिका इंटर कालेज से धानेपुर बाज़ार बाग़ तक बाइक से तिरंगा यात्रा संचालित की गयी, पूरा क्षेत्र भारत माता की जय, मेरी शान तिरंगा है, 


मेरा रंग दे बसन्ती चोला इत्यादि देश भक्ति गानों से अथवा जयकारों के गगन भेदी स्वर से गुंजायमान रहा, गाँव, नगर में सभी घरों पर तिरंगा लहराया गया, 


इस बीच धानेपुर पुलिस का एक सराहनीय कार्य भी लोगो के बीच काफी सराहा गया, हुआ यूँ की ध्वजारोहण कार्यक्रम के तुरन्त बाद भी माधवगंज नट पुरवा के रहने वाले शिवमूरत ने पुलिस को सूचना दी, की उसका छः वर्ष का बेटा आदित्य कहीं भटक कर चला गया है, मिल नही रहा है, गुम होने की सूचना दे कर मदद की गुहार लगाई थी, उसके बाद प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता ने आपरेशन मुस्कान के तहत बच्चे को खोजने के लिए टीम लगा दिया 


महज दो घण्टे में ही पुलिस ने बच्चे को गोंडा उतरौला मार्ग पर स्थित लखनीपुर गाँव के समीप सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया, बच्चे के माता पिता ने पुलिस को धन्यवाद दे कर टीम की सरहाना की है।


गोंडा के कटरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत सर्वांगपुर में बना नवीन ग्राम पंचायत सचिवालय में पहली बार ध्वजारोहण किया गया, 


इस मौके पर ग्राम प्रधान उमापति त्रिपाठी सहित ग्रामवासी स्कूली बच्चे अथवा शिक्षक उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे