अयोध्या: भिक्षावृति से जुड़े बच्चों के लिए खुले निशुल्क अपना स्कूल, में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस | CRIME JUNCTION अयोध्या: भिक्षावृति से जुड़े बच्चों के लिए खुले निशुल्क अपना स्कूल, में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अयोध्या: भिक्षावृति से जुड़े बच्चों के लिए खुले निशुल्क अपना स्कूल, में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस



वासुदेव यादव 

अयोध्या। गरीब असहाय और भिक्षावृति से जुड़े बच्चों के लिए खुले निशुल्क अपना स्कूल,खजुवा कुण्ड अयोध्या में ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान, बच्चों द्वारा राष्ट्रभक्ति गीतों के गायन ,मिष्ठान्न वितरण,पुरस्कार वितरण करके धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह। 


  खाकी वर्दी वाले गुरुजी दारोगा रणजीत यादव पहले अपने नियुक्ति स्थल परिक्षेत्रीय कार्यालय,अयोध्या में पहुँचकर कार्यक्रम में प्रतिभाग किये उसके उपरान्त अपना स्कूल खुर्ज कुण्ड अयोध्या पहुँचे जहाँ पर बच्चों को इकट्ठा कर ध्वजारोहण उपरांत राष्ट्रगान किया।


    इस अवसर पर हनुमानगढ़ी के महंत  देवेशाचार्य जी महाराज मुख्य अतिथि और श्री अमित दास,पुलिस आफिस अयोध्या में नियुक्त श्री बलराम विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। 


रणजीत यादव ने एक दिन पहले इन बच्चों के साथ मिलकर पूरे प्रांगण की साफ सफाई करवाया और गुब्बारे और तिरंगा से सजाकर देशभक्ति गीतों की फुहार के साथ कार्यक्रम का आगाज  किया। 


साज सज्जा और व्यस्थापन  में अर्पित श्रीवास्तव और शिवा ने अपना अमूल्य योगदान दिया। अर्पित श्रीवास्तव और शिवा समय समय पर अपना स्कूल पहुँचकर शिक्षण कार्य भी करते है। 


इस अवसर पर बच्चों द्वारा अपने देश भक्ति गीतों/कविताओं से दर्शकों का मन मोहा।


 अकुल,मुस्कान,महक,अंशी,कल्पना, शिवराज,निहाल,दिव्या को अच्छी प्रस्तुति देने पर उन्हें कॉपी,पेन, पेंसिल, रबड,कटर,फ़ाइल इत्यादि प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। 


इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में आये हनुमानगढ़ी के महंत  देवेशाचार्य द्वारा दारोगा रणजीत द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्य की प्रशंसा किया। दारोगा रणजीत यादव खाकी वाले गुरुजी ने कहा कि भिक्षावृति करना और कराना अपराध है। 


पढ़ाई लिखाई करने से ही जिंदगी में सुधार हो पायेगा। रणजीत यादव ने उन सभी लोगो का धन्यवाद ज्ञापन भी किया जो लोग अपना स्कूल के बच्चों के लिए पठन पाठन की सामग्री,कॉपी,पेन, पेंसिल,किताब, बोर्ड,चटाई इत्यादि भेंट कर रहें हैं| 


अब तक अपना स्कूल के बच्चों के लिए पठन पाठन की सामग्री प्रदान करने वाले सम्मानित लोगों में  अनिल अग्रवाल( पुस्तकालय), श्रीमती दीपिका सिंह (पुस्तकालय),मधुर स्वीट हाऊस, मोहन स्वीट हाउस, खालसा वर्दी स्टोर, श्रीमती रेखा सिंह (समाजसेविका), पंकज निषाद (छात्र), विराट शुक्ला (छात्र),श्री संजय अग्रवाल (एडवोकेट),  दीपक चोपड़ा (जिम) रहे हैं। 


बच्चों और उपस्थित अभिभावकों में मिष्ठान वितरण करने के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे