रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। सावन माह के अंतिम सोमवार को श्रद्धालुओं का सैलाब सरयू नदी में स्नान व शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए उमड़ पड़ा। मंदिरों पर जबरदस्त भीड़ देखने को मिली।
भगवान शिव के प्रिय सावन माह के अंतिम सोमवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में स्नान किया।
सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ सरयू में स्नान व जल भरने के लिए जुट गई। उसके बाद विभिन्न शिव मंदिरों पर भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजन अर्चन किया।
सोमवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ कटरा घाट पर पवित्र सरयू में स्नान करने के लिए उमड़ पड़ी थी। श्रद्धालुओं ने स्नान के उपरान्त घाट पर स्थित शिव मंदिर पर भगवान शिव को जल अर्पित किया और पुन: जल लेकर विभिन्न शिव मंदिरों पर जल अर्पित करने के लिए निकल पड़े।
सर्वाधिक भीड़ नगर से तीन किमी दूर प्राचीन बरखण्डीनाथ मंदिर में देखने को मिली। बम बम भोले और ऊँ नम: शिवाय के नारों से मंदिर परिसर गुंजायमान होता रहा और श्रद्धालु जलाभिषेक और पूजन अर्चन करते रहे।
भारी भीड़ के कारण यहां एक छोटे मेले जैसा दृश्य उपस्थित हो गया था।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ