अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात सशस्त्र सीमा बल नवी वाहिनी द्वारा सोमवार को आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में ट्रायकुलर रन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्रावस्ती के विधायक राम फेरन पांडे तथा बतौर विशिष्ट अतिथि एसएसबी गोरखपुर क्षेत्रक से उपमहानिरीक्षक महेश कुमार, सेनानायक उपेंद्र रावत, ब्लाक प्रमुख प्रकाश चंद्र मौजूद रहे ।
8 अगस्त को जनपद बलरामपुर व श्रावस्ती के सीमावर्ती क्षेत्र विभूति नाथ मे सशस्त्र सीमा बल गोरखपुर क्षेत्रक के उपमहानिरीक्षक महेश कुमार, एसएसबी नवी वाहिनी के कमांडेंट उपेंद्र रावत व उप कमांडेंट आरके तेज कुमार, श्रावस्ती के विधायक राम फेरन पांडे, इकौना के ब्लाक प्रमुख प्रकाश चंद्र पूर्व प्रधान अजीत तिवारी तथा विवेक सिंह सहित तमाम लोगों की मौजूदगी में सशस्त्र सीमा बल नवी वाहिनी के जवानों ने श्रावस्ती जिले के इंडो नेपाल सीमा भिनगा क्षेत्र में तैनात एसएसबी 62 वीं वाहिनी के जवानों से तिरंगा प्राप्त कर ट्रायकुलर रन कार्यक्रम प्रारंभ किया । ट्रायकुलर रन कार्यक्रम को जारी रखते हुए एसएसबी 9वी वाहिनी की सीमा के बाहर त्रिलोकपुर इंडो नेपाल सीमा क्षेत्र में तैनात 50 वीं वाहिनी के जवानों को सुपुर्द किया कमांडेंट उपेंद्र रावत ने बताया कि ट्रायकुलर रन कार्यक्रम का उद्देश्य आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर लोगों को जागरूक करना है । उन्होंने बताया के हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत ही जिला मुख्यालय के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल तथा शारदा पब्लिक स्कूल मे ड्राइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।प्रतियोगिता में दोनों विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ