Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों के साथ की बैठक



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता दिवस (दिनांक 15 अगस्त 2022) एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल आयोजन के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। 


बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि वैसे तो प्रतिवर्ष 15 अगस्त को कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है किन्तु इस वर्ष 15 अगस्त 2022 का हमारे लिये विशेष महत्व है क्योंकि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। 


इसके अन्तर्गत 11 से 17 अगस्त तक पूरे जनपद में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के साथ ही हर घर झण्डा फहराया जायेगा। 


उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में स्वतंत्रता दिवस एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम को पूरे उत्साह व भव्यता के साथ मनाया जाये। 


सभी विभाग अपनी कार्ययोजना बनाकर तत्काल जिला पंचायत राज अधिकारी को उपलब्ध करा दें ताकि जनपद की कार्ययोजना में उसे सम्मिलित किया जा सके। 


जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी विभाग कार्ययोजना के अन्तर्गत अपने विभागों में कार्यरत कर्मचारियों एवं समाज के वर्गो को सम्मिलित कर कार्यक्रम को सफल बनायेगें। 


उन्होने जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, डीसी मनरेगा, उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि अपने विभाग की कार्ययोजना में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ अपने जमीनी स्तर के अच्छे कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाये। 


इस दौरान जनपद के सभी शहीद स्थलों पर साफ-सफाई तथा लाइटिंग की व्यवस्था करायी जाये। नगरीय क्षेत्रों में सभी अधिशासी अधिकारी इस आशय का प्रमाण पत्र अपर जिलाधिकारी को उपलब्ध करायेगें कि उनके क्षेत्र में स्थित सभी शहीद स्थलों की साफ-सफाई एवं रंगाई-पुताई तथा लाइटिंग की व्यवस्था कर ली गयी है तथा ग्रामीण क्षेत्र में जिला पंचायत राज अधिकारी अपने एडीओ पंचायत के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शहीद स्थलों पर साफ-सफाई, रंगाई-पुताई एवं प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित कर मुख्य विकास अधिकारी को अवगत करायें। 


सभी उपजिलाधिकारी तहसील स्तर पर तथा खण्ड विकास अधिकारी ब्लाक स्तर पर कार्ययोजना के अनुरूप कार्यक्रम का आयोजन करेगें तथा अपने क्षेत्र के शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को इस अवसर पर सम्मानित भी करें। 


जनपद स्तर पर 11 से 17 अगस्त 2022 सूचना एवं संस्कृति विभाग तथा अन्य विभागों के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन तुलसीसदन (हादीहाल) में कराया जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि दिनांक 15 अगस्त 2022 को स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर प्रत्येक कार्यालयों के समस्त कर्मचारी अपने-अपने कार्यालय में ध्वजारोहण हेतु उपस्थित रहेगें, किसी भी अधिकारी/कर्मचारी का अवकाश स्वीकृत नही किया जायेगा। 


बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा 11 अगस्त से 17 अगस्त तक की कार्ययोजना प्रस्तुत की गयी है, इसी के अनुरूप सभी विभाग अपनी-अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत करें। 


बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे