Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

केशव मौर्या ने सीएचसी पूरा का किया निरीक्षण, कहा डॉक्टरों की कमी सिर्फ अयोध्या में ही नहीं पूरे प्रदेश में,जल्द होगा समाधान



वासुदेव यादव 

अयोध्या पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का बयान। उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं पर बोले केशव मौर्या। 


कहा हमारा प्रयास है प्रत्येक नागरिक के स्वास्थ्य की सुरक्षा। न केवल अयोध्या जनपद बल्कि पूरे प्रदेश के 75 जिलो में स्वास्थ्य को लेकर गंभीरता से डबल इंजन की सरकार काम कर रही है। आगे और बेहतर बनाने का हो रहा है प्रयास।


डॉक्टरों की कमी सिर्फ अयोध्या में ही नहीं पूरे प्रदेश में है। जो चिकित्सक अवकाश प्राप्त है उन्हें फिर से सेवा में लाने का अभियान सरकार ने चलाया है। 


आने वाले समय में ये सभी समस्याएं दूर होंगी।ना डॉक्टर की कमी होगी न नर्सिंग स्टाफ की और न ही पैरामेडिकल स्टाफ की। 


बाहर से दवा लिखी जाने पर होगी कार्रवाई।ऐसी शिकायत आएगी तो सरकार सख्त कदम उठाएगी और यह सभी जानते हैं कि हमारी सरकार की मंशा क्या है और मंशा के विरुद्ध कार्य करने पर कार्रवाई होगी..,2 महीने के अंदर जिला अस्पताल में लग जाएगी सीटी स्कैन मशीन।


मथुरा की घटना पर बोले डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने कहा घटना दुखद। भारी भीड़ होने कारण हुई घटना।ऐसी घटना रोकने के लिए जो भी आवश्यक उपाय है वो किए जाएंगे।


अयोध्या मथुरा काशी समेत सभी तीर्थ स्थल पर भारी भीड़ आ रही है उसको लेकर जो भी आवश्यक कदम है वह उठाए जाएंगे- केशव मौर्या

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे