Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

कौशाम्बी:एसपी की जनसुनवाई में विधवा ने लगाई न्याय की गुहार



 बंशीलाल

कौशाम्बी। मंझनपुर थाना क्षेत्र असकरनपुर मगरोनी गांव में दबंगों द्वारा विधवा के पट्टे की जमीन पर ट्रैक्टर चलाकर उसके खेत पर कब्जा कर लिया गया। 


विधवा खेत के मेड पर बैठ कर रोती बिलखती रही। लेकिन दबंगों ने विधवा की गरीबी पर तरस नहीं खाया। विधवा शिकायती पत्र लेकर एसपी की जनसुनवाई में पहुंच गई। 


जन सुनवाई के दौरान एसपी से न्याय दिलाने की मांग किया है।


असकरनपुर मगरोहनी निवासी विधवा फूल कली पत्नी स्वर्गीय मोहनलाल को कई वर्ष पहले कृषि योग्य भूमि का गाटा संख्या 75 रकबा ०. 182 हेक्टेयर में 16 बिस्वा का पट्टा दिया गया था। 


विधवा का आरोप है कि 29 नवंबर 2018 में तहसीलदार सिराथू व हल्का लेखपाल कानूनगो ने जमीन नाप कर कब्जा दिया था। 


इसके बाद विधवा लगातार खेत पर काबिज दाखिल चली आ रही है। खेत में कृषि ऊपज लगा कर परिवार का भरण पोषण करती है। 


पड़ोसी दबंग संतलाल गाटा संख्या 74 का वास्ता देकर 3 अगस्त 2022 को समय लगभग 1:30 बजे श्यामलाल व लखन लाल के साथ खेत में ट्रैक्टर चला कर अवैध कब्जा कर लिया। 


विधवा का आरोप है कि पड़ोसी लोग सड़क मार्ग पर खेत स्थित होने के कारण कीमती समझकर उसकी जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे है। 


जबकि उपजिला अधिकारी सिराथू द्वारा नाप करा कर पत्थर गढडी का आदेश किया गया है। लेकिन हल्का लेखपाल कानूनगो विधवा से ₹10000 की मांग करके उसका खेत नहीं नाप रहे हैं। 


विधवा दुखी मन से परेशान है। एसपी ने विधवा को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे