बीपी त्रिपाठी
मुजेहना(गोण्डा) 28 अगस्त। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत रुद्रगढ़ नौसी के रहने वाले सिराज की पत्नी शायरा बानो को बीते शनिवार की रात प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुजेहना में भर्ती कराया गया,
जहां करीब तीन बजे शायरा बानो ने एक बच्चे को जन्म दिया अगली सुबह नवजात बच्चा घायल अवस्थ में मृत पाया गया, उसके बाद महकमे में खलबली मच गयी।
परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी, उसके बाद थाना अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ने अस्पताल पहुंच कर नवजात बच्चे के शव को पोस्ट मार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया है।
घटना की जानकारी जंगल में आग की तरह पूरे जनपद में पहुंच गयी और थोड़ी ही देर में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रश्मि वर्मा, डी.डी.ओ दिनकर विद्यार्थी, डी.सी एन.आर एल.एम एन.वी तिवारी ने मुजेहना चिकित्सा अधीक्षक सुमन मिश्रा से करीब दो घण्टे तक पूछताछ की है।
अधिकारियों की जांच पड़ताल करीब दो घण्टे तक चली, इस दौरान अस्पताल कर्मचारियों में अफरातफरी का महौल बना रहा,
इस दौरान मौजूद लोगों में इस बात की चर्चा रही की पहले की तरह इस बार भी कार्यवाही केवल फाइलों तक ही सिमट कर रह जायेगी, चिकित्सा केंद्र में मनमानियों का ये सिलसिला लम्बे समय से चलता आ रहा है।
वर्तमान चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुमन मिश्रा के पति डॉक्टर विवेक मिश्रा करीब एक दशक से अस्पताल में अधीक्षक के पद पर तैनात रहे ।
उस दौरान उन पर भी कई बार भ्रष्टाचार और अस्पताल परिसर में अनैतिक गतिविधियों का सञ्चालन किये जाने पर जांच और कार्यवाही का झंझावात देखा सुना जा चुका है।
दारु की बोतल सिर पर रख कर अस्पताल परिसर के कक्ष में स्टाप के साथ नशे में ठुकमा लगाये जाने का विडियों वायरल होने के बाद उनका तबादला कर दिया गया था उसके बाद उन्ही की पत्नी डॉक्टर सुमन मिश्रा को अधीक्षक बनाया गया था।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ