Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:प्रशिक्षण कार्य प्रारम्भ न करने वाले प्रशिक्षण प्रदाताओं के विरूद्ध की जाये कार्यवाही:जिलाधिकारी



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में जिला कौशल समिति की बैठक सम्पन्न हुई। 


बैठक में जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण प्रदाताओं व पीआईए को आवंटित लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। 


उन्होने निर्देशित किया कि जिन प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा प्रशिक्षण कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया है उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु मिशन को पत्र प्रेषित किया जाये। 


समस्त प्रशिक्षण प्रदाताओं को निर्देशित किया गया कि गुणवत्तापरक प्रशिक्षण कराया जाये एवं प्रशिक्षणार्थियों को सेवायोजित भी समय से किया जाये। 


बैठक में एमजीएनएफ फेलो को निर्देशित किया गया कि औद्योगिक इकाइयों का सर्वे कराते हुये जनपद की आवश्यकता अनुसार सेक्टरों को चिन्हांकित करते हुये डीएसडीपी में समाहित किया जाये। 


बैठक में जिला समन्वयक दिनेश कुमार चौरसिया, जिला एमआईएस प्रबन्धक वन्दना सिंह, मृत्युंजय पाण्डेय, जिला सेवायोजन अधिकारी विजय बहादुर सिंह सेंगर,, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सच्चिदानन्द तिवारी व समस्त सदस्य व प्रशिक्षण प्रदाता आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे