रानीगंज विधानसभा में समाजवादी पार्टी ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा




गौरव तिवारी 

खबर प्रतापगढ़ के रानीगंज विधानसभा से है जहां समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वाहन पर "तिरंगा यात्रा" कार्यक्रम हेतु रानीगंज विधानसभा में नि.जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव व विधायक डॉ.आरके वर्मा के नेतृत्व में रानीगंज पावर हाउस से रानीगंज बाजार तक भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद, वंदेमातरम व अमर शहीदों को याद कर नारा लगाते हुए "तिरंगा पदयात्रा" निकाली गई "तिरंगा यात्रा" का समापन रानीगंज तहसील में स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।


इस "तिरंगा यात्रा" में नि.जिलामहासचिव अब्दुल कादिर जिलानी, नि. विधानसभा अध्यक्ष डॉ.शेर बहादुर यादव, आशुतोष पाण्डेय, मनीष पाल, बृजेश यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख मो.समीम, अमरपाल यादव, साबिर अली, सुधीर श्रीवास्तव, संतोष यादव, नरेंद्र पाल, उर्मिला यादव, शीला पाल, राजबहादुर यादव, तकदीरूद्दीन, जावेद खान, मुकेश पाल, विवेक यादव, राकेश यादव, आजम राय, शकील भट्टी सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने