Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

तिरूपति बालाजी धाम में सांसद प्रमोद तिवारी को ट्रस्ट ने सौंपा सारस्वत सम्मान, खुशी



तिरूपति बाला जी धाम ट्रस्ट की ओर से सांसद प्रमोद तिवारी को श्री वेंकटेश्वर स्वामी का चित्र भेंटकर सम्मानित करते चेयरमैन सुब्बहा रेडी

वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़ लालगंज।राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने के बाद तिरूपति बालाजी धाम पहुंचे सांसद प्रमोद तिवारी का तिरूपति बाला जी ट्रस्ट की ओर से आध्यात्मिक एवं सार्वजनिक सेवा के क्षेत्र मे योगदान के लिए सारस्वत सम्मान किया गया। 


सम्मान कार्यक्रम में प्रमोद तिवारी के साथ उनकी विधायक बेटी एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तथा छोटी सुपुत्री डॉ. विजयश्री सोना भी मौजूद रहीं। 


गुरूवार को तिरूपति बाला जी धाम में सांसद प्रमोद तिवारी के हुए सम्मान की जानकारी मिलने पर यहां समर्थकों व प्रबुद्धजनों में प्रसन्नता देखी गयी। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी का तिरूपति बालाजी धाम ट्रस्ट के चेयरमैन वाईवी सुब्बा रेड्डी ने भगवान् श्री वेंकटेेश्वर स्वामी का तैलचित्र एवं अंगवस्त्रम् महाप्रसाद प्रदान कर सारस्वत सम्मान किया। 


वहीं बालाजी धाम की वैदिक परम्परा के तहत प्रमोद तिवारी ने आराधना मिश्रा मोना तथा डॉ. विजय सोना के साथ भगवान् वेंकटेश्वर का दर्शन कर लोक कल्याण की भी मंगलमय कामना की। 


मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने यहां बताया कि सांसद प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना ने अंचल के प्रसिद्ध पौराणिक धाम बाबा घुइसरनाथ के महात्म्य पर भी तिरूपति बालाजी ट्रस्ट के साथ विचारदर्शन में साझा किया। 


विधायक मोना ने बाबा घुइसरनाथ धाम राष्ट्रीय एकता महोत्सव आयोजन समिति की सचिव के तौर पर ट्रस्ट के चेयरपर्सन वाईवी सुब्बा रेड्डी को बाबा धाम में स्वस्फुटित महादेव के लिंग तथा यहां स्थित करील के वृक्ष व आदि गंगा सई की पौराणिकता पर आधारित रजत जयंती महोत्सव स्मारिका भी सौंपी। 


वहीं आंध्रप्रदेश के तिरूपति बाला जी धाम में सांसद प्रमोद तिवारी को मिले सारस्वत सम्मान को लेकर संस्कृत परिषद की ओर से आचार्य डा. शक्तिधर नाथ पाण्डेय, प्रो. डा. शिवमूर्ति शास्त्री, प्रो. कामता प्रसाद त्रिपाठी पीयूष, पं. पारसनाथ तिवारी, आचार्य हरिशंकर मिश्र, बाबा घुइसरनाथ धाम के महन्त मयंक भाल गिरि, मानस मराल पं. रामफेर पाण्डेय, आचार्य राजेश मिश्र, डा. श्यामदुलारी सिंह, डा. डीपी ओझा, डा. अनुज नागेन्द्र, अवध बार एसोशिएसन के पूर्व महामंत्री पं. रामसेवक त्रिपाठी, सेवानिवृत्त आईएएस रमेश मिश्र आदि ने इस उपलब्धि को अंचल की आध्यात्मिक महत्वता के लिए गौरवपूर्ण ठहराया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे