राजकुमार शर्मा
बहराइच :-जनपद बहराईच के सीमावर्ती कस्बा रुपईडीहा में मोहर्रम की यौमे आशूरा 10वीं मंगलवार को है।
उसी दिन शाम में ताजिए का जुलूस बहुत ही अकीदत के साथ निकाला जाएगा जबकि सोमवार की देर शाम ताजिए कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में रख दिए जाएंगे।
सोमवार को भी कस्बे के विभिन्न मोहल्लों से छोटे बड़े ताजिए निकाले जाते हैं और देर रात कस्बे का भ्रमण कराया जाता है। इनमें से कई ताजिए खूबसूरत व नक्काशीदार बनाए जाते हैं।
इसके लिए बाहर से खरीददारी की जाती है जबकि शेष मोहल्ले के लोग आपसी सहयोग से तैयार करते हैं। सोमवार की देर शाम तक सभी ताजिए विभिन्न मोहल्लों में बड़े एहतराम के साथ रख दिया गया ।
जबकि यौमे आशूरा यानी मंगलवार को शाम को जुलूस निकाला जाएगा। कुछ मोहल्लों में पूरी रात लोग जागरण कर ताजिया बना रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ