Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पलियाकलां:खाद तस्करों के हौसले बुलंद, बेधड़क बेखौफ होकर निकलते हैं बाइक पर




छोटे-छोटे तस्करों को पकड़कर बड़े-बड़े तस्करों को मिला जीवनदान।

 आनंद गुप्ता

पलियाकलां खीरी। संपूर्णानगर थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर खाद तस्करी को तस्करों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है ।


इसी की निगाह बंदी करते हुए पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चला कर छुटपुट कार्रवाई कर बड़े-बड़े आकाओं को बचाने का काम किया जाता है   ।


लेकिन इसी बीच मजे की बात तो यह है कि आखिर बॉर्डर पर तैनात तमाम सुरक्षा एजेंसियां ऐसे तस्करों को चिन्हित कर क्यों नहीं कार्रवाई कर रही है जिससे तस्करी पर लगाम लगाया जा सके। 


वहीं इनके पीछे बैठे बड़े-बड़े आकाओं को क्यों नहीं सलाखों के पीछे भेज रही यह अपने में बड़ा सवाल बना हुआ है। 


सूत्रों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि बॉर्डर के तमाम गुप्त रास्तों से खाद, इलेक्ट्रॉनिक, हार्डवेयर, कपड़ा, किराना, मादक पदार्थ, चोरी के वाहन, और नेपाल से बड़ी मात्रा में सुपारी, लॉन्ग, चरस, ब्राउन शुगर जैसी चीजें की तस्करी आम बनी हुई है और बड़े पैमाने पर तस्कर अंजाम दे रहे हैं। 


जानकारों की मानें तो काफी अर्से से तमाम सुरक्षा एजेंसियों में बैठे अधिकारी अपने काम से इतर्शी होकर अपने मुख्य रास्ते से भटक कर काम कर रही हैं यही नहीं कई विभागों में बैठे ऐसे लोग भी हैं जो नेपाल की चकाचौंध में कहीं गुम हो जातें हैं तो भला बताओ कार्रवाई कौन करें ?


बताया जाता है की बाइक से रोजाना खाद की तस्करी की जा रही है. 

कृषि विभाग की मिलीभगत से बार्डर क्षेत्रों में खाद, व खेतों में पड़ने वाली संबंधित दवाओं की हो रहीं तस्करी।

लगातार सोशल मीडिया पर चलने के बाद भी नींद में सोया है कृषि विभाग में बैठे अधिकारी

इंडो नेपाल के दो-तीन किलोमीटर की दूरी पर चोरी छुपे बनाएं गए अड्डे व चोरी छुपे दुकानों से फल फूल रहा यह धंधा।

कृषि विभाग की मिलीभगत की जताई जा रही आशंका, कुछ लोगों का महिना  बंधा होने के चलते नहीं रुक रहा बार्डर पर खाद तस्करी

सूत्रों से मिली जानकारी बार्डर की जानकारी देने वाले शख्स ने नाम न खुलासा करते हुए कहा कि सब का बंधा है महिना।

जो इस काम को करता है शुरू उसको पकड़वाने के लिए बड़े बड़े तस्कर पहले करते है वसूली दाल नहीं गलने पर काम को बंद और पकड़वाने का बनातें है सुरक्षा एजेंसियों से दबाव।

इंडो नेपाल के बार्डर गांव में छुपकर दे रहे बड़ी बड़ी तस्करी को अंजाम, रातों रात बन रहे करोड़पति।शहर में यही तस्कर सबसे महंगी जगह खरीदकर बना रहे आलीशान बंगला।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे