Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रेरणा से राष्ट्रीय कांग्रेस ने अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन का किया था प्रारंभ:डॉ निर्मल खत्री

 


अयोध्या 9 अगस्त। 80 साल पहले आज ही के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रेरणा से राष्ट्रीय कांग्रेस ने अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन का प्रारंभ किया था जिसने 5 साल बाद हमारे देश को अंग्रेजों की दासता से आजादी दिलाई।


उक्त उद्गार कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा सांसद डॉ निर्मल खत्री ने कांग्रेस कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए ।



श्री खत्री आजादी की 75 वर्षगांठ पर कांग्रेस पार्टी की प्रत्येक विधानसभा में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाली तिरंगा गौरव यात्रा के शुरुआत के अवसर कार्यालय पर बड़ी संख्या में इकट्ठा कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए कही ।


आज कांग्रेस पार्टी ने पूर्व सांसद डॉक्टर निर्मल खत्री के नेतृत्व में अयोध्या विधानसभा के अंतर्गत कांग्रेस कार्यालय से सहादतगंज बिजली पासी किला तक तिरंगा गौरव यात्रा निकाली। 


इस अवसर पर उपस्थित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता राष्ट्रीय ध्वज लेकर नारा लगाते हुए चल रहे थे। कार्यक्रम में महिलाओं की अच्छी भागीदारी रही।


यात्रा का संयोजन पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री रामनरेश मौर्या ने किया तथा प्रभारी पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा रहे।



इस अवसर पर श्री खत्री ने कहा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस उन सभी से इस “भारत जोड़ो” यात्रा में शामिल होने की अपील करती है, जो भय, कट्टरता और पूर्वाग्रह की राजनीति तथा आजीविका विनाशक अर्थशास्त्र, बढ़ती बेरोजगारी और पैर पसारती असमानताओं की परिस्थितियों को बदलने का विकल्प प्रदान करने के इस विशाल राष्ट्रीय प्रयास का हिस्सा बनना चाहते हैं।


अयोध्या विधानसभा में तिरंगा यात्रा के संयोजक रामनरेश मौर्य ने कहा जब पूरा देश अंग्रेजों के विरुद्ध चलाए जा रहे भारत छोड़ो आंदोलन मैं शामिल हो रहा था उस समय आर एस एस हिंदुस्तान की जनता से इस आंदोलन का विरोध करने को कह रहा था और भयानक दमन के दौर में अंग्रेजों का साथ दे रहा था। 


आज उसी सोच के लोग नफरत की राजनीति करके इस देश में विखंडन करने का प्रयास कर रहे हैं ,भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को मौजूदा परिस्थिति में एकजुट हो भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने का प्रयास करना होगा।


जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा हम भारत छोड़ो आंदोलन के सेनानियों और शहीदों को नमन करते हैं और संकल्प लेते हैं कि आजादी के आंदोलन से निकले विचारों को जीवित रखने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देंगे।


महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल तथा यात्रा प्रभारी रामदास वर्मा ने कहा आजादी का असली मोल कांग्रेस पार्टी ही जानती है हम अपने देश के लोकतंत्र और स्वतंत्रता को जिवित रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह तथा प्रदेश प्रवक्ता गौरव तिवारी वीरू ने कहा हम उन वीर शहीदों और सेनानियों के आभारी हैं जिन्होंने इस देश को अंग्रेजो की दासता से मुक्ति दिलाई।


जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने बताया अयोध्या लोकसभा के प्रत्येक विधानसभा में 9 से 15 अगस्त तक कांग्रेस पार्टी द्वारा तिरंगा गौरव यात्रा चलाई जाएगी। यह यात्रा पूरे लोकसभा क्षेत्र में 75 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। 


इसके तहत प्रत्येक विधानसभा में प्रभारी और संयोजक नियुक्त कर दिए गए हैं जो कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रयासरत हैं।


यात्रा में प्रमुख रूप से अयोध्या विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रही रीता मौर्य, पूर्व विधायक माधव प्रसाद, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष शिवपूजन पांडे, एआईसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा, प्रवीण श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह उमेश उपाध्याय, मीडिया कोऑर्डिनेटर अनूप मिश्रा, बृजेश रावत, युवा कांग्रेस अध्यक्ष संजय तिवारी ,राम सागर रावत , आशुतोष शांडिल्य, रामेंद्र त्रिपाठी, विजय पांडे, महानगर महामंत्री डी एन वर्मा, फूलचंद यादव ,भीम शुक्ला ,अवधेश तिवारी ,रामकरण कोरी ,राम अवध पासी, डॉ विनोद गुप्ता ,सेवा दल महानगर अध्यक्ष बसंत मिश्रा, श्रीनिवास शास्त्री, डॉ राजकुमार मौर्य, किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामचरित्र वर्मा ,राहुल तिवारी आशुतोष सिंह जय प्रताप मिश्रा, मंसाराम यादव, राम बहादुर सिंह पंकज सिंह, मोहम्मद बशीर ,अमरीश पांडे ,चंद्रपाल चतुर्वेदी, चंचल सोनकर, दीप कृष्ण वर्मा, अमरीश कौशल ,दयावती ,उषा कोरी ,सविता यादव, राजकुमार गुप्ता ,राम अभिलाष पांडे, अनंतराम सिंह ,अशोक कुमार राय, बजरंगी मोरिया, रामजन्म मौर्य ,धनीराम मौर्य , मोहम्मद जमील आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे