आनंद गुप्ता
पलिया कलां, लखीमपुर खीरी के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय पार्क दुधवा नेशनल पार्क मैं वन्यजीवों का शिकार थमने का नाम नहीं ले रहा है ।
इस समय बारिश के मौसम में परेशान होकर वन्य जीव रिहायशी इलाकों में घुस जाते हैं जिससे ग्रामीण इसका फायदा उठाकर उनका शिकार कर लेते हैं ।
वैसे भी दुधवा नेशनल पार्क में वन्यजीव नाम मात्र के बचे हैं जो बचे हैं उनका भी शिकार बड़ी तेजी से हो रहा है ।
इसी क्रम में वन विभाग ने वन्य जीव के मांस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
दरअसल दुधवा टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर प्रभाकांत पांडेय ने बताया कि बाढ़ की वजह से वन्य जीव जंगल से बाहर रिहायशी इलाकों में घूम रहे हैं और लोग उनका शिकार कर रहे हैं।
मुखबिर की सूचना पर पलिया कोतवाली क्षेत्र के फुलवरिया गांव से पाढ़ा के मांस के साथ राजेन्द्र नाम के अभियुक्त को गिरफ्तार किया है और वन्य जीव अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई हेतु जेल भेज दिया गया है.
बरामद मांस की दुधवा नेशनल पार्क के डॉ दया शंकर के द्वारा मेडिकल जाँच की गई है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ