मैराज शेख
छपिया (गोंडा): छपिया थाना क्षेत्र में चोरी होना मानो जैसे खेल हो गया है, आए दिन छपिया थाना क्षेत्र में चोर घटना को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस खुलासा करने में नाकाम रह जाती है।
ताजा मामला आज बृहस्पतिवार का है जब पीड़ित रामगिरी वर्मा ने थाना प्रभारी छपिया संदीप सिंह के तहरीर देते हुए बताया कि आज से पूरे एक महीने पहले मेरे घर ग्राम भिखारीपुर में लगभग 20- 25 हजार रूपए की लागत का अनाज चोरी हुआ था।
जिसकी सूचना मेरे द्वारा पुलिस को पूर्व में भी दी गई थी लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने से चोरों का और मनोबल ऊंचा हो गया और बीती रात को एक बार फिर से चोरों ने 3कुंटल सरसो, 2 कुंटल चावल व दवा छिड़कने वाली मशीन पर हाथ साफ कर लिया।
पीड़ित ने तहरीर देते हुए थाना प्रभारी से कार्यवाही करने की मांग की।
थाना प्रभारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली जल्दी से जल्दी चोरों का पकड़ खुलासा किया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ