राजू शुक्ला
मनकापुर(गोंडा)।बुधवार शाम कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर देशी शराब,भांग,बियर की दुकानों के पास नशे में लगभग आधा दर्जन युवक आपस मे भिड़ गए।
जिसमे शराब की बोतल,बेल्ट व लात घूसों से जमकर मार पीट हुई।जिसमें कुछ युवक चोटहिल भी हुए मोहल्ला वालों की सूचना पर राजू यादव सहित दो कांस्टेबल मौके पर पहुंचे तो उनके सामने ही सभी युवक गाली-गुप्ता देते हुए एक-एक करके रफूचक्कर हो गए।
पुलिस तमाशबीन बनी खड़ी रही।इससे मोहल्ले के लोगों में काफी नाराजगी है।
बताते चलें कि कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर रेलवे क्रासिंग के पास मनकापुर-उतरौला मार्ग पर बियर,भांग,देशी शराब की दुकान स्थापित हैं।
इन्ही दुकानों के आस-पास अंडा,मीट,मुर्गा,मछली की दुकानें भी सजी रहती है।जहां शाम को दर्जनों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है।
यह लोग मौज मस्ती करने के बाद आये दिन आपस मे झगड़ा कर लेते हैं और अभद्र भाषाओं का इस्तेमाल करते हैं।
जिससे मोहल्ले में परिवार सहित निवास करने वाले संदीप कुमार जैन, दिलीप कुमार जैन, मनीष जैन, सुदेश गिरि, हरी नारायन सिंह, लालू शुक्ला, बच्चन शुक्ला, वृज लाल साहू, विजय वर्मा, वीरेंद्र श्रीवास्तव जेपी शुक्ला आदि लोगों ने नाराजगी व्यक्त की है।
मोहल्ला वालों कहा है कि प्रशासन अगर इस मामले में कोई ठोस कदम नही उठाएगी तो इस मामले को सीएम के दरबार तक पहुंचाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ