Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर तहसील में सम्मान समारोह का आयोजन कर रजिस्ट्रार कानूनगो को दी विदाई

 


दिनेश कुमार 

गोण्डा। मंगलवार को मनकापुर तहसील सभागार में सेवानिवित्त रजिस्ट्रार कानूनगो बलराम वर्मा का विदाई सम्मान समारोह तहसीलदार पैगाम हैदर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। संचालन लेखपाल राम पूजन यादव ने किया।


  कार्यक्रम में सबसे पहले तहसीलदार पैगाम हैदर साहब ने  सेवानिवित्त रजिस्ट्रार को फूलमाला पहनाकर अभिवादन करते हुए सम्मानित किये।


इसी क्रम में नायब तहसीलदार अमित यादव, राजस्व निरीक्षक परशुराम सिंह, पुरूषोत्म सिंह,धर्मेन्द्र कुमार,सत्यदेव मिश्रा सहित दर्जनो लेखपालों ने फूलमाला पहना कर सम्मानित किया।

इसी क्रम में तहसीलदार पैगाम हैदर ने सेवानिवित्त राजस्व कर्मी को तहसील परिवार की तरफ से गणेश प्रतिमा,धार्मिक पुस्तक राम चरित मानस,छडी, अंगवस्त्र ,बैग आदि सामान देकर सम्मानित किया। 


वही एसडीएम आकाश सिंह ने साल भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन  में तहसीलदार श्री हैदर ने कहा कि जिस प्रकार से एक व्यक्ति निस्काम भाव से भगवान की पूजा करके भक्त कहलाता है ।


उसी प्रकार बलराज वर्मा ने अपने कर्तव्यों का ईमानदारी,लगन ,निष्ठाभाव के साथ काम करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करके  अच्छी कार्यशैली की मिशाल पेश किया है इसका सबको अनुकरण करना चाहिये। 


वही एसडीएम आकाश सिंह ने कहा कि इनके सुखद जीवन की शुरूवात होगी, जो कार्य नहीं कर पाये वो अब कर सकेगें। 


कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभाने वाली लेखपाल संघ की अध्यक्ष स्नेहलता विश्वकर्मा ने अपने सम्बोधन में कही कि इनकी प्रेरणा एवं कार्य अनुभव एवं व्यवहार याद किया जायेगा।


कार्यक्रम के दौरान हास्य व्यंग के प्रसिद्ध कवि केदारनाथ मिश्र"ललकजी" ने अपनी रचनाओं एवं विदाई गीत गाकर खूब वाहवाही बटोरी तथा लोगो को रूलाया व हंसाया।  


इस मौके पर लेखपाल महेन्द्र कुमार,पुरूषोत्म सिंह, मदन किशोर श्रीवास्तव,निर्मल कुमार,अजय भारती,प्रिंस मौर्य,अजय संगवा,बृजेन्द्र सक्सेना,दिनेश गौड,राजेन्द्र यादव आदि दर्जनो लेखपाल मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे