अयोध्या 8 अगस्त। कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल विकास ने प्राधिकरण द्वारा अवैध कॉलोनी निर्माण में रसूखदार व्यक्तियों का नाम आना राम के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा के असली चेहरे को उजागर करता है।
नेता द्वय ने कहा की अवैध कालोनियां बसाकर निर्दोष जनता के साथ विश्वासघात करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।
राम के नाम पर चंदा खाने वाले लोग आज प्रभु राम के नाम पर पूरे अयोध्या जनपद में जमीनों की खरीद-फरोख्त में व्यस्त हो गए हैं जिसका खामियाजा भोली भाली जनता को भुगतना पड़ रहा है।
नेताओं ने कहा अगर इन रसूखदार लोगों का नाम है तो जल्द ही स्वतंत्र संस्था द्वारा जांच कर कार्यवाही की जानी चाहिए नहीं तो सरकार द्वारा किसी निर्दोष को फसा कर यह पूरा प्रकरण समाप्त कर दिया जाएगा।
एआईसीसी सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह तथा पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा ने कहां इतने गंभीर प्रकरण के बावजूद मुख्यमंत्री अथवा संबंधित मंत्री का कोई बयान ना आना यह साबित करता है की की सरकार के लोग कहीं ना कहीं इन कुकृत्य में शामिल हैं।
पूर्व विधायक माधव प्रसाद तथा प्रशासनिक उपाध्यक्ष उमेश उपाध्याय ने कहा जिला प्रशासन को निष्पक्ष होकर इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करानी चाहिए तथा उन निर्दोष लोगों को जिन्होंने अपने आवास इन कालोनियों में बना लिए उन पर कार्यवाही करने से बचना चाहिए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ