गौरव तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। राष्ट्रीय खेल दिवस को लेकर स्थानीय ब्लाक के पूरे गुरूबक्श गांव में वालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
वहीं एनवाईके द्वारा गांव मे मेजर ध्यानचंद्र स्मृति युवा यात्रा भी निकाली गयी। सोमवार की शाम हुई खेल प्रतियोगिता में पांच टीमों ने भाग लिया।
इसके तहत पिंडारी तथा टीम शिवसेना के बीच फाइनल मुकाबला रोमांचक दिखा। इसमें मनु तिवारी के नेतृत्व मे टीम शिवसेना ने विजय हासिल की।
रेफरी प्रमोद शुक्ला ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया। आयोजन में नेहरू युवा केंद्र प्रतापगढ़ के लालगंज ब्लाक समन्वय एनवाईवी अमन बरनवाल ने कहा कि खेल के आयोजनों से युवाओं मे रचनात्मक स्फूर्ति मिला करती है।
वहीं उन्होनें कहा कि खेल के जरिए सदभावना का भी सामाजिक सरोकार सुदृढ़ हुआ करता है। इसके पूर्व युवाओं ने क्षेत्र में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर मेजर ध्यानचंद्र स्मृति यात्रा निकाली।
इस मौके पर नीरज शुक्ला, साहिल तिवारी, दीनानाथ तिवारी, अंकुश केसरवानी, आदित्य तिवारी, प्रभाकर तिवारी आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ