Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

तरबगंज:भू-माफियाओं का शिकार हुआ अनपढ़ गरीब, वरासत के बहाने कराया बैनामा पीड़ित ने एसपी गोण्डा से लगाई न्याय की गुहार





रमेश कुमार मिश्र..

तरबगंज गोण्डा।तरबगंज थानाक्षेत्र के परसदा गाँव निवासी अनपढ़ गरीब प्रयागराज पुत्र शिवसरन भू-माफियाओं का शिकार होगया और वरासत कराने के बहाने तहसील में ले जाकर बैनामा करवा लिया जानकारी होने पर पीड़ित ने एसपी गोण्डा से न्याय की गोहार की है।


बताते चले की तरबगंज थानाक्षेत्र के ग्रामपंचायत परसदा निवासी पीड़ित अनपढ़ गरीब प्रयागराज पुत्र शिवसरन ने एसपी गोण्डा से की शिकायत में कहा की हमारे पिताजी की मृत्यु हो गयी थी ।


जिसके लड़के हम दो भाई है और उनकी सम्पत्ति का कानूनी अधिकार हमारा है जिसकी वरासत करवाने के लिए राघबेन्द्र पुत्र श्रीकांत निवासी ग्रामपंचायत महादेवा मजरा पूरे टिकैत तहसील तरबगंज 29/01/2022को कचेहरी तरबगंज लेकर गये और कुछ कागजात पर हमसे हस्ताक्षर अँगूठा लगवा लिया और कहा की तुम्हारी वरासत हो जायेगी। 


जिसका इन्तजार करने लगे बाद में पता चला की उक्त भू-माफिया ने पूरी जमीन बैनामा करवा लिया है जिसे जानकर बहुत ही अफसोस हुआ।


पीड़ित ने बताया साहब हमे इसके एवज में पैसा भी नही दिया गया जिससे परेशान होकर पुलिस अधीक्षक गोण्डा से न्याय की गोहार की है और कहा की उक्त जालसाजो के खिलाफ कार्यवाही की जाय जिससे न्याय मिल सके।



यही नही साहब पीड़ित उपरोक्त ने बताया की हमारी बोलेरो गाड़ी भी उठा ले गये उक्त भू-माफिया जो उमरीबेगमगंज थाने में डायल112 पर तैनात है और पूछने पर बार बार धमकी देते है ।


जिससे मै बहुत परेशान हूँ खेत भी लेलिया और गाड़ी भी उठा लेगये ये है भू-माफिया की कहानी जो अनपढ़ गरीब को खुलेआम अपना शिकार बनारहे है जिससे गरीबों का रहना दुस्वार हो गया है।


क्या कहते है थानाध्यक्ष.

थानाध्यक्ष तरबगंज मनोज पाठक ने बताया की इस प्रकरण की जानकारी नही है अगर इस तरह की कोई शिकायत मिलेगी तो कार्यवाही की जायेगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे