BALRAMPUR...मुख्यमंत्री ने किया शिक्षा विभाग में डीबीटी योजना का लाइव शुभारंभ | CRIME JUNCTION BALRAMPUR...मुख्यमंत्री ने किया शिक्षा विभाग में डीबीटी योजना का लाइव शुभारंभ
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...मुख्यमंत्री ने किया शिक्षा विभाग में डीबीटी योजना का लाइव शुभारंभ


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सोमवार को परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को ड्रेस बनवाने हेतु धनराशि का स्थानांतरण डीबीटी योजना के तहत मुख्यमंत्री द्वारा शुभारंभ किए जाने का लाइव प्रसारण जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी तथा उनके प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी के साथ तमाम अभिभावकों तथा बीएसए ऑफिस के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा देखा व सुना गया ।


जानकारी के अनुसार 01 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा निशुल्क यूनिफॉर्म, स्कूल बैग, जूता, मोजा, स्टेशनरी एवं स्वेटर खरीदने हेतु 1200 रुपए की धनराशि का डी बी टी के माध्यम से छात्र-छात्राओं के माता-पिता या अभिभावकों के खाते में स्थानांतरित करने के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आयोजित किया गया ।कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी एवं उनके प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी जी के साथ गणमान्य जन प्रतिनिधि एवम अभिभावक मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत वित्त एवं लेखा अधिकारी श्रवण कुमार सिंह, ज़िला समन्वयक प्रशिक्षण मोहित देव, सामुदायिक सहभागिता निरंकार पांडे, डीसी एमआईसी अंकुर मिश्रा, डीसी निर्माण एन के सिंह, ज़िला स्काउट मास्टर एवं एस आर जी सदस्य महमूदुल हक़ द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कार्यालय के समस्त स्टाफ एवं अभिभावक ने अतिथियों के साथ देखा। कार्यक्रम के अंत में जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी ने अभिभावकों से अपील किया कि वह अपने पाल्य छात्र-छात्राओं के लिए समय से यूनिफॉर्म, जूता, मोजा, स्कूल बैग, स्टेशनरी तथा स्वेटर समय से उपलब्ध करा दें, ताकि बच्चों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई ना होने पाए । इस अवसर पर अभिभावक रहनुमा व एसएमसी अध्यक्ष विमला देवी सहित कई अभिभावकों सहित कार्यालय सहायक संजय श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, अनिल पांडेय, प्रदीप पांडेय, आशुतोष मिश्र मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे