Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:पायनियर पब्लिक स्कूल का स्वतंत्रता दिवस


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के जिला मुख्यालय के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ के साथ-साथ ‘‘76वाँ स्वतन्त्रता दिवस‘‘ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 


विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी, कोषाध्यक्षा मीता तिवारी, अध्यक्ष डा0 पी0एन0 तिवारी एवं सह निदेशक आकाश तिवारी ने ध्वजा रोहण किया एवं राष्ट्रगान गाया, उनका साथ सभी विद्यार्थियों, अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने दिया।


जानकारी के अनुसार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने स्वतन्त्रता दिवस के इतिहास एवं शहीदों के विषय में बच्चों को अवगत कराते हुए बताया कि ब्रिटिश शासन से आजादी मिलने की वजह से भारत में स्वतंत्रता दिवस सभी भारतीयों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। 


15 अगस्त 1947 को हमारा देश ब्रिटिश शासन से मुक्त होकर एक स्वतंत्र राष्ट्र बना था। 14 और 15 की मध्य रात्रि को कई विद्रोह के बाद भारत को स्वतंत्रता प्राप्त हुयी थी। 


हमें स्वतंत्र हुए आज पूरे 75 वर्ष हो गए है। हमारा भारत 200 वर्ष तक अंग्रेंजो के अधीन था जिसके बाद हमारे देश में आजादी के लिए काफी लड़ाई लड़ी गयी। 


जिसमें से महापुरूषों ने अपना बलिदान दिया और भारत को एक स्वतंत्र देश बनाया। इस वर्ष हम स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ मना रहे है।


‘‘76वाँ स्वतन्त्रता दिवस‘‘ के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी के नेतृत्व में शिक्षक/शिक्षिकाओं तथा छात्र छात्राओं द्वारा रैली निकाली गयी। 


रैली विद्यालय से निकल कर निकट गांव कालीथान, बँजारा गांव से होते हुए तुलसीपुर रोड से बौद्ध परिपथ से विद्यालय में आयी। साथ ही विद्यालय परिसर में मार्च पास हुआ। 


साथ ही विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भाषण का आयोजन किया गया। 


कार्यक्रमों की श्रंखला में की सर्वप्रथम नर्सरी से कक्षा-1 तक के नन्हे-मुन्ने छात्र छात्राओं ने सामूहिक नृत्य (गीत-नन्हा-मुन्ना राही हूँ) नामक गीत पर जिसमें देवांशी, श्रेष्ठ, काव्या, आर्दश, आयशा, जयेश, अनमोल, प्रज्ञा, रूदाक्ष, आयजा, निकुंज, सक्षम, अतेन्द्र, दिशा, जिया, हर्ष, श्रेया, अवन्तिका, निकिता, साद एवं विराट ने नृत्य मे प्रतिभाग किया। 


इसी क्रम में कक्षा-2 से कक्षा-4 तक के छात्र/छात्राओं ने भी (गीत-मेरे देश की धरती एवं सुनो गौर से दुनिया वालों) नामक गीत पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें मेधावी, मरियम, अनुष्का, रत्नप्रिया, श्रेया, अनन्या, वैष्णवी, यती एवं श्रृद्धि ने बहुत ही सुन्दर व मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। 


कक्षा-5 से कक्षा-6 तक के छात्र छात्राओं ने (गीत-फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी एवं मेरे भारत की बेटी) नामक गीत पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें श्रेयांश, मानिक, ईशान, अन्य, विनायक, तनमय, प्राकेत, दिव्यांश, ऋषभ, अरित्र, गौरवी, सिद्धि, श्रद्धा, आराध्या एवं नित्या मोदनवाल ने प्रतिभाग किया। 


कक्षा-7 के छात्रों ने (गीत-कदमों से कदम मिलते है) नामक गीत पर एक सामूहिक एवं सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें आयुश, ऋर्षि, युग, सूर्य, वंश, अंश, शिवेन्द्र एवं फैज खान ने अति मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। 


अंत में कक्षा-9 के छात्राओं ने (गीत-रग दे बसंती) नामक गीत पर छात्राओं में दर्शिका, परिधि, अर्पिता, सादमा, गरिमा, दिशा, दिव्या, अंशी, प्रीती एवं अदिती ने बहुत मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करके दर्शकों का मन मोह लिया। 


भाषण प्रतियोगिता के अन्तर्गत (कक्षा-1 से कक्षा-5) मे विराट, मानवी, मानिक, श्रेयांश, प्राकेत, सक्षम, अर्पित, वैष्णवी, मधुकर, सुभिक्षा, विवेक, अन्य, आराध्या, श्लोक, आशिता, आस्था, दिव्यांस, मेधावी, वीरा एवं सिदरा ने पर अपना-अपना विचार प्रस्तुत किया। 


सीनियर ग्रुप में फैजा खान, फरहत फातिमा, अन्या राव, अदिती, अंश, अर्श, सूरज, आकर्ष, ऋर्षि राज, अंशिका, दिशा, शिवेन्द्र, शास्वत, समृद्धि, अर्पिता एवं जितेन्द्र ने ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ ‘‘75वाँ स्वतन्त्रता दिवस‘‘ पर अपना-अपना प्रस्तुत किया। 


पी0टी0आई0 विजय लक्ष्मी एवं ऑइकान रश्मि सिंह के नेतृत्व में कक्षा-11‘अ‘ व कक्षा-11‘ब‘ टीम के बीच वॉलीबाल प्रतियोगिता आयोजित हुआ जिसमें कक्षा-11‘अ‘ में युवराज सिंह, अभिषेक पाठक, सौरभ शुक्ला, आकाश त्रिवेदी, अनिल कुमार चौधरी, विशेष प्रताप सिंह की टीम विजयी घोषित हुयी। 


इसी क्रम में 100मी रेस प्रतियोगिता में विवेक गौतम तृतीय, मुकेश पासवान द्धितीय तथा अंशुमान पाण्डेय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

50मी0 रेस में राजन कश्यप तृतीय, प्रशांत विश्वकर्मा द्धितीय तथा श्लोक मिश्रा ने प्रथम स्थान किया। 


विद्यालय के सह निर्देशक आकाश तिवारी, अध्यक्ष डा0 पी0एन0 तिवारी, कोषाध्यक्ष मीता तिवारी, उप प्रधानाचार्य संतोष श्रीवास्तव, आशुतोष मिश्रा, शिखा पाण्डेय अध्यापकगण  राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज) सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकायें तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। 

अन्त में विद्यालय प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी नें सभी बच्चों तथा समस्त स्टाफ को मिठाई वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे