Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:छात्र छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे बुधवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव से पूर्व छात्र छात्राओं द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । छात्र छात्राओं ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं पर आधारित नाटक भी प्रस्तुत किया ।



जानकारी के अनुसार 17 अगस्त सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से पूर्व विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता मे कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। रंगोली प्रतियोगिता का विषय 'श्री पद ' रहा। विद्यालय प्रधानाचार्य मनमीत बहल द्वारा मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। विद्यालय की हेड गर्ल अनीशा सिंह द्वारा मंच संचालन किया गया। 


हेड बॉय हर्षवर्धन सिंह ने प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक कार्य संचालन किया। कार्यक्रम आयोजक सीमा बौद्ध ने बताया कि लिली हाउस से अनुराग कुमार, शुभांगी सिंह, अनुष्का त्रिपाठी एवं समाया फातिमा ने, टयूलिप हाउस से मनस्वी सिंह, आद्या गुप्ता, आद्या अग्रवाल, अनन्या त्रिपाठी ने, लैवंडर हाउस से काव्या सिंह, दिव्य दर्शनी सिंह, हरमिंदर कौर एवं महाबीन हुडा खान ने एवं आर्केड हाउस से आरबी जयसवाल, समीक्षा मिश्रा एवं ख्याति गुप्ता ने प्रतिभाग किया।


 इसी क्रम में विद्यालय परिसर में विशेष प्रार्थना सभा के अंतर्गत नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा श्री कृष्ण जन्म पर एक लघु नाटिका का मंचन किया गया। प्री नर्सरी से क्लास फर्स्ट तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राधा कृष्ण का प्रतिरूप धारण किया एवं विद्यालय में प्रसाद स्वरूप माखन मिश्री का वितरण भी किया। नन्हे-मुन्ने ओके इन राधाकृष्ण प्रतिरूप ने सभी का मन मोह लिया । प्रतियोगिता में इंदु एस नायर, अमित कुमार एवं महिमा ने निर्णायको की भूमिका निभाई। 


प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार टयूलिप हाउस, द्वितीय पुरस्कार लिली हाउस, तृतीय पुरस्कार लैवंडर हाउस ने प्राप्त किया तथा आर्केड हाउस ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में हेड गर्ल अनीशा सिंह, हेड बॉय हर्षवर्धन सिंह के साथ साथ ऋषभ पटेल, अदिति सिंह, अंशु सिंह व ऋषभ मिश्रा इतिहास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे