Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...मानव श्रृंखला के जरिए बनाया भारत का नक्शा




अखिलेश्वर तिवारी
 जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज मे मंगलवार को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला के जरिए भारत का बेहतरीन नक्शा बनाकर आपसी एकता तथा भाईचारे का संदेश दिया ।


जानकारी के अनुसार 16 अगस्त को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में ‘आजादी का अमृत महोत्सव‘ जो भारत सरकार द्धारा आजादी के 75वीं वर्षगाँठ के शुभ अवसर पर ‘‘हर घर तिरंगा अभियान‘‘ के अन्तर्गत विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी, पी0टी0आई0 विजय लक्ष्मी पाण्डेय, ऑइकान रश्मि सिंह, राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज) सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं के नेतृत्व में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ कक्षा-6, 7, 8 एवं 9 के छात्र छात्राओं ने मानव श्रृखंला के द्वारा विद्यालय के प्रागंण में बहुत ही सुन्दर एवं मार्मिक ढंग से स्वंय के द्वारा भारत का मानचित्र बनाकर तिरंगा झंडा लहराया, जिसे देखकर सभी छात्र छात्राओं नें तालियों की गडगडाहट के साथ स्वागत एवं अभिनन्दन किया। विद्यालय के सभी हाउस जैसे- आजाद हाउस, गॉधी हाउस, सुभाष हाउस एवं टैगोर हाउस के कप्तान अपने-अपने हाथों में हाउस के झंडे को लेकर एवं शिक्षिकाओं ने 15 फिट तिरंगे के साथ विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी के नेतृत्व में विद्यालय प्रागंण में ही एक तिरंगा यात्रा निकाला । साथ ही साथ सभी छात्र-छात्रायें भी तिरंगे को लेकर सम्मिलित हुए, जिसमें इस यात्रा को एक सफल यात्रा का रूप प्रदान किया। इस तिरंगा यात्रा से सभी छात्र-छात्रायें वन्दे मातरम् एवं भारत माता की जयघोष लगाते हुए प्रांगण के चारो दिशाओं में एक अपूर्व जोश के साथ बच्चों ने आजादी के अमृत महोत्सव में बढ-चढ़ कर प्रतिभाग किया। अंत में प्रबन्ध निदेशक डॉ तिवारी ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को मानव श्रृखंला को भारत के मानचित्र को देखकर बताया कि आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर हम सबको यह समझ लेना चाहिए की हर घर तिरंगा अभियान देश के कोने-कोने में सफलतापूर्वक तिरंगा लहराया गया । उन्होने बताया कि प्रत्येक देश के नागरिक को पता चले कि हम सभी भारतवासी का राष्ट्रीय ध्वज के साथ एक अटूट सम्बन्ध है, जो राष्ट्र निर्माण के प्रति हम सबकी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इससे लोगों के दिलों में देश भक्ति की भावना को जागृत एवं प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य प्रधानाचार्या संतोष श्रीवास्तव, आशुतोष मिश्रा, शिखा पाण्डेय तथा श्री राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज) सहित समस्त अध्यापक व अध्यापिकाएँ उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे