अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पर रविवार को भारतीय मजदूर संघ द्वारा पर्यावरण की रक्षा के लिए अपना सब कुछ बलिदान करने वाली वीरांगना अमृता देवी का बलिदान दिवस वृक्षारोपण दिवस के रूप में मनाया गया । भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख सुभाष पांडे व जिला मंत्री समीर सिंह के नेतृत्व में तमाम पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में केमिकल डिविजन परिसर में मुख्य अतिथि महाप्रबंधक महेंद्र अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि टेक्निकल हेड अमरजीत प्रसाद द्वारा वृक्षारोपण करके बलिदान दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
जानकारी के अनुसार 28 अगस्त को भारतीय मजदूर संघ ने वीरांगना अमृता देवी का बलिदान दिवस पर्यावरण दिवस के रुप में मनाया । पर्यावरण दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ वृक्षारोपण के साथ किया गया । वृक्षारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केमिकल डिवीजन के महाप्रबंधक महेंद्र अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि टेक्निकल हेड अमरजीत प्रसाद ने वृक्ष लगाकर शुभारंभ किया । वृक्षारोपण करने वालों में विभाग प्रमुख सुभाष पांडे, जिला मंत्री समीर कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष ए पी तिवारी, संगठन मंत्री केएल यादव, अनूप कुमार शर्मा अनिल कुमार मनीष झा व जयप्रकाश तिवारी प्रमुख थे । बताया जा रहा है कि अमृता देवी राजस्थान के जोधपुर जिले में खेजड़ली गांव की निवासी थी । उन्होंने पेड़ों को काटने से बचाने के लिए स्वयं अपनी तीन बेटियों के साथ बलिदान दिया था । उनके साथ बिश्नोई समाज के सैकड़ों लोगों ने भी पेड़ों की रक्षा के लिए बलिदान दिया था ।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ