BALRAMPUR:पीस पार्टी की संपूर्ण स्वराज रैली | CRIME JUNCTION BALRAMPUR:पीस पार्टी की संपूर्ण स्वराज रैली
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR:पीस पार्टी की संपूर्ण स्वराज रैली


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के छोटा परेड ग्राउंड में सोमवार को पीस पार्टी द्वारा संपूर्ण स्वराज रैली का आयोजन किया गया । रैली में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मोहम्मद अयूब तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर बी एल वर्मा सहित तमाम वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया । 


सभी वक्ताओं ने सत्ता पक्ष सहित तमाम राजनीतिक दलों को दलित, पिछड़ा व अल्पसंख्यकों का विरोधी करार दिया ।



जानकारी के अनुसार 30 अगस्त को डीएवी स्कूल के छोटा परेड ग्राउंड में पीस पार्टी द्वारा संपूर्ण स्वराज रैली का आयोजन किया गया । 

रैली में पीस पार्टी की सहयोगी दल किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर बी एल वर्मा सहित पार्टी के तमाम लोग भी सम्मिलित हुए । 

रैली को संबोधित करते हुए इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आयोग ने कहा कि अंग्रेजों की ईस्ट इंडिया कंपनी तथा ब्रिटिश सरकार ने हमारे देश को फूट डालो और राज करो की नीति पर चलकर सदियों गुलाम बनाए रखा और देश का खजाना भी खाली किया । 

स्वतंत्रता सेनानियों के अथक प्रयासों से देश आजाद हुआ, लेकिन आजादी आसमान से गिरी तो खजूर पर अटक गई । 

देश के चंद बड़े उद्योगपतियों ने देश पर अपनी पसंद की पार्टियों के जरिए देश के शासन और प्रशासन पर कब्जा कर लिया । 

अंग्रेजों की तरह ही खजाने को अपने फायदे की नीतियां बनाकर खाली करने का काम करते रहे । सत्ता में बने रहने के लिए यह पार्टियां भी देश में धार्मिक व जातीय उन्माद भड़का कर फूट डालो राज करो की नीति अपना रही हैं । 

देश का विकास ठप है, सरकार विदेशो से कर्ज पर कर ले रही है और देश के कमाऊ प्रतिष्ठानों की बिक्री कर के उद्योगपतियों को सौंप रही है । 

गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई और अशांति चरम सीमा पर है । किसानों, मजदूरों व गरीबों के साथ-साथ समाज के हर वर्ग का शोषण दमन व उत्पीड़न हो रहा है । 

शासन की गलत नीतियों के विरुद्ध तथा शोषण, दमन, उत्पीड़न, भ्रष्टाचार व अन्याय के विरुद्ध पीस पार्टी शुरू से ही संघर्षरत रही है । 

आज की रैली भी इसी उद्देश्य से आयोजित की गई है । पूरे उत्तर प्रदेश में संपूर्ण स्वराज रैली का आयोजन किया जाना है, जिसका आगाज आज बलरामपुर से किया जा चुका है । 

उन्होंने सपा, बसपा व कांग्रेस सहित सभी छोटी बड़ी पार्टियों को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि 1950 में ही कांग्रेस पार्टी ने मुस्लिम समाज के लिए खाई खोद दी थी, जिसे भाजपा सरकार ने एनआरसी कानून पास करके पूरा किया । 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस तथा भाजपा का सहयोग बसपा तथा सपा ने भी भरपूर किया, जिसके कारण एनआरसी जैसा कानून राज्यसभा में पास हुआ । 

उन्होंने अपील किया कि पीस पार्टी तथा उसके सहयोगी दलों द्वारा सरकार बनाए जाने पर ही सभी समाज व वर्ग के लोगों को न्याय व अधिकार मिल पाएगा । 

हालांकि सभी वक्ताओं ने तुष्टीकरण को ध्यान में रखकर ही उद्बोधन दिया । सभी वक्ताओं के निशाने पर मुस्लिम समाज का वोट बैंक रहा, मुस्लिम समाज के वोट को अपने पक्ष में एकतरफा करने पर पूरी तरह से जोर दिया गया । कहने के लिए बीच-बीच में सर्व समाज की बात कही गई ।


किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर बी एल वर्मा ने सभी दलों पर निशाना साधा और सभी को जनता का विरोधी बताया । 

उन्होंने कहा कि अब पीस पार्टी और किसान पार्टी मिलकर सत्ता में परिवर्तन करने का काम करेगी। उन्होंने गुणा भाग करके भी बता दिया कि 50 परसेंट वोट लेकर हम आ रहे हैं 20 परसेंट मुस्लिम समाज के लोग जुड़ जाएं बस सत्ता हमारी है । 

डॉक्टर बी एल वर्मा भाषण में इतने खोए की उन्होंने पूरी न्याय व्यवस्था को ही कटघरे में खड़ा कर दिया । सुप्रीम कोर्ट तथा हाई कोर्ट के फैसलों को केंद्र सरकार द्वारा गवर्न होने की बात कह डाली । 

रैली में बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे, जिन्होंने बीच-बीच में तालियों की गड़गड़ाहट से अपने नेताओं का उत्साहवर्धन किया । 

कार्यक्रम के दौरान पीस पार्टी के जिला अध्यक्ष सगीर अहमद सहित प्रदेश व जिला स्तर के तमाम पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com