अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज में वनस्पति विज्ञान के हेड ऑफ डिपार्टमेंट प्रोफेसर डॉक्टर दिव्य दर्शन तिवारी का उच्च शिक्षा आयोग द्वारा प्राचार्य पद पर नियुक्ति होने के बाद उन्होंने एमएलके पीजी कॉलेज से पद मुक्त होकर अपने नवनियुक्त कार्यस्ल बहराइच जिले के गायत्री विद्यापीठ स्नातकोत्तर महाविद्यालय रिसिया मे पदभार ग्रहण कर लिया है ।
पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने महाविद्यालय में शिक्षण कार्य के गुणवत्ता तथा महाविद्यालय मे अनुशासन व गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य के साथ-सथ स्वच्छता का संकल्प दोहराया ।
महाविद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों द्वारा नवनियुक्त प्राचार्य का जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया ।
जानकारी के अनुसार उच्च शिक्षा आयोग द्वारा चयनित नवनियुक्त प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर दिव्य दर्शन तिवारी ने 19 अगस्त को कार्यभार ग्रहण किया ।
प्रोफेसर डॉक्टर तिवारी का उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा आयोग द्वारा चयन किया गया है । उच्च शिक्षा आयोग द्वारा चयन के बाद प्रोफेसर डॉक्टर दिव्य दर्शन तिवारी ने गायत्री विद्यापीठ स्नातकोत्तर महाविद्यालय रिसिया में प्राचार्य पद पर कार्यभार ग्रहण किया । कार्यभार ग्रहण करते समय समय समस्त शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं प्रबंध समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए नवनियुक्त प्राचार्य ने महाविद्यालय अनुशासन एवं शैक्षिक गुणवत्ता को उन्नत करते हुए महाविद्यालय के विकास का संकल्प दोहराया। महाविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष श्रीकृष्ण लाल श्रीवास्तव एवं प्रबंधक डॉ विश्वनाथ श्रीवास्तव ने भावुकता पूर्ण शब्दों में कहा कि मैं शासन का आभारी हूं, जिसके फलस्वरूप मुझे 33 वर्ष के बाद स्थाई प्राचार्य प्राप्त हो रहा है ।
उन्होंने विश्वास जताया कि अब महाविद्यालय अपने उन उद्देश्यों को प्राप्त कर लेगा जिसके लिए इसकी स्थापना हुई थी। इस अवसर पर समस्त शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के अतिरिक्त निवर्तमान प्राचार्य प्रोफेसर डीआर यादव, प्रबंधक डॉ विश्वनाथ श्रीवास्तव, संस्थापक अध्यक्ष कृष्ण लाल श्रीवास्तव, मुरारी लाल श्रीवास्तव , सोहनलाल सोहन, व अशोक श्रीवास्तव सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस अवसर पर नवनियुक्त प्राचार्य प्रोफेसर डीडी तिवारी ने महाविद्यालय प्रांगण के स्वच्छता हेतु सफाई कर्मियों का स्वयं माल्यार्पण कर कैंपस के स्वच्छता का संकल्प दोहराया ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ