Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनोरम वातावरण में मां शारदा तट पर किया दीपदान



आनंद गुप्ता 

पलिया खीरी:  17 अगस्त 22 की सायं काल 7:30 बजे सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज पलिया के आचार्य परिवार के साथ विद्यालय के भैया बहनों के सौजन्य से शारदा नदी के उत्तर तट पर दीपदान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। वरिष्ठ आचार्य श्री धनुषधारी जी ने भारत माता की आरती कराई।


आरती कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेन्द्र वर्मा एवं आचार्य  पुष्पेन्द्र जी ने सपत्नीक आरती में सहभाग किया।

मनोरम वातावरण में मां शारदा का तट ठण्डी हवा का स्पर्श मन को लुभाने वाला था। 


स्वाधीनता का अमृत महोत्सव

 75 सप्ताह पूर्व प्रारम्भ हुए कार्यक्रमों के विविध प्रयोजन में इस अन्तिम 75 वें सप्ताह के समापन दिवस पर विद्यालय द्वारा सूचीबद्ध क्रमशः कार्यक्रमों की श्रंखला के अन्तिम दिवस पर विद्यालय परिवार द्वारा दीपदान कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।


नगर से पधारे गणमान्य नागरिक

विद्यालय परिवार के आग्रह पर नगर के अनेक गणमान्य नागरिक बन्धु अपने अपने वाहनों से पधारे।


घोष के साथ शारदा मैया के सानिध्य में उत्तर तट पर नगर के गणमान्य नागरिकों ने भी आरती में सहभाग किया।

इस पुनीत कार्यक्रम में आलोक मिश्र अपने दोनो पुत्रो के साथ, परविन्दर सिंह गोले, गोविन्द हमाल,आदि अनेक गणमान्य नागरिक बन्धु मातृ संगठन के विमल दीक्षित , पंकज , कुलदीप जायसवाल, प्रबन्ध कार्यकारिणी से  सुभाष दास , आचार्य परिवार से  चन्द्रेश्वर , सुनीत , वीरेन्द्र बाजपेई , सुनील , रवीन्द्र मौर्य, रिशु , विकास , रजनेश जी आदि आचार्यों के साथ 52 भैया बहनों ने सहभाग किया। वीरेन्द्र आचार्य  के निर्देशन में घोष टीम के 18 भैयाओं ने पूरे मनोयोग से सहभाग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे