करनैलगंज:सामूहिक तौर पर लगवाया गया कोविड-19 का टीका



रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

 करनैलगंज(गोंडा)। विकासखंड करनैलगंज से कम्पोजिट विद्यालय रामपुर में 12 से 14 वर्ष की आयु वर्ग के सभी छात्र छात्राओं को कोविड-19 का टीका सामूहिक तौर पर लगवाया गया। 


विद्यालय के प्रधानाध्यापक गजाधर सिंह ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य टीम के द्वारा विद्यालय परिसर में ही 12 वर्ष से 14 वर्ष के सभी बालक बालिकाओं को कोविड-19 का टीका लगवाया गया और वैक्सीन लगवाने के लिए ग्रामीणों व बच्चों के अभिभावकों को जागरूक किया गया। 


स्वास्थ्य टीम विद्यालय पहुंची और बच्चों का चेकअप करने के बाद टीका लगाया। इस मौके पर ग्रामीण, बच्चों के अभिभावक एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने