रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज पुलिस ने एक शातिर अपराधी को मादक पदार्थो के साथ गिरफ्तार किया है।
कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पासिन पुरवा कादीपुर निवासी पवन पासी हिस्ट्रीशीटर है। उसके विरुद्ध दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
सूत्रों से जानकारी मिली कि वह अब मादक पदार्थों की अवैध तस्करी कर रहा है। जिसपर पुलिस टीम लगाई गई थी। गुरुवार को उसे क्षेत्र के झम्मट राम ईंट भट्ठे के पास होने की सूचना मिली जिसपर पुलिस टीम ने उसे घेर कर पकड़ लिया।
कोतवाल ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर पवन पासी पुत्र निर्मोही को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है उसके पास से अवैध मादक पदार्थ भी बरामद किया गया है।
गिरफ्तार कर्ता टीम में एसआई अजय कुमार सिंह, आरक्षी आलोक यादव व अवनीश यादव सामिल रहे।
Tags
gonda