वेदव्यास त्रिपाठी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां प्रसिद्ध समाजसेवी,शिक्षक एवं पत्रकार बाबू राम कर न सिंह की 22 वीं पुण्यतिथि पर वरिष्ठ अधिवक्ता जय नारायण सिंह की अध्यक्षता एवं सेवा निवृत्त शिक्षक एवं जिला ओलम्पिक संघ के सचिव रघुराज बहादुर सिंह के मुख्य अतिथित्व में हुए आयोजन में तीन प्रतिभाओं का शाश्वत अभिनंदन किया गया।
सम्मानित होने वाले विभूतियों को सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह , अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया गया,
जिसमें साहित्य के क्षेत्र में डॉ राम बोध पांडेय एवं प्रीति पांडेय को तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में रायबरेली के दैनिक लोकमित्र के ब्यूरो चीफ हिमांशु श्रीवास्तव थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जयनारायण सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता ने राम करन सिंह के सहपाठी होने के कारण उनसे जुड़े कई संस्मरण सुनाते हुए उन्हें,युग पुरुष की संज्ञा दी।
मुख्य अतिथि रघुराज बहादुर सिंह ने स्व राम करन सिंह को एक आदर्श शिक्षक एवं समाज सेवी बताया।समारोह को गद्य एवं पद्य दोनों विधाओं में संबोधित करने वालों में विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार त्रिपाठी, प्रवात जी, डॉ दया राम मौर्य रत्न,डॉ राम बोध पांडेय, प्रीति पांडेय, हिमांशु श्रीवास्तव,शेष नारायण दुबे,जयराम पांडेय, ट्रस्ट के सचिव,शंकर शरण सिंह,बृजेन्द्र प्रताप सिंह,आदित्य प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य के पी कालेज,डॉ जगदीश चन्द्र श्रीवास्तव,डॉ घन श्याम अग्रवाल,डॉ बी पी सिंह,डॉ अविनाश चंद्रा,कई पत्र पत्रिकाओं के संपादक, अखिल नारायण सिंह आदि मौजूद रहे।
समारोह का संचालन कवि एवं एडवोकेट सुरेश नारायण दुबे,व्योम द्वारा किया गया।आभार ज्ञापन कार्यक्रम के आयोजक डॉ हरिकेश बहादुर सिंह ने किया।