छपिया:गांव के बजट को डकारने में जुटे ग्राम प्रधान। बिना का कार्य कराए ही ग्राम प्रधान डकार गए लाखों रुपए। ग्रामीणों ने लगाया आरोप


 


सतीश वर्मा

छपिया गोण्डा:विकासखंड छपिया के ग्राम पंचायत तेजपुर में बिना कार्य कराए फर्जी तरीके से लाखों रुपये के भुगतान का मामला प्रकाश में आया है।


मुकेश ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत की जिसमें कहा गया है की ग्राम पंचायत तेजपुर में नहर की पुलिया से अजय कुमार सिंह के चक तक व अजय कुमार सिंह के चक से देवीदीन के चक तक बिना खडंजा मरम्मत कार्य कराए लाखों रुपए का भुगतान करा लिया गया है।

जबकि पिछले डेढ़ वर्षों से विधायक निधि से पक्की सड़क का कार्य निर्माणधीन है।

ग्राम प्रधान व सचिव ने मिलकर लाखों रुपए का फर्जी मरम्मत कार दिखा कर भुगतान करा लिया है। मुकेश ने मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।


 इस पूरे मामले में एडीओ पंचायत संजय जयसवाल से बात की गई तो उन्होंने कहा मामला संज्ञान में है प्रथम दृष्टया ऐसा कुछ नहीं मिला है फिर भी मामले की जांच कराई जा रही है पत्रावली मांगी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने