गौरव तिवारी
प्रतापगढ़ के थाना कोतवाली नगर के उ0नि0 घनश्याम सिंह मय हमराह द्वारा तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय में पंजीकृत अभियोग धारा 457,380 भादवि से संबंधित 02 अभियुक्त 1- संजय हेला पुत्र विजय हेला निवासी भुवालपुर थाना कोतवाली नगर 2- सुधीर पाल पुत्र रामलखन पाल निवासी ग्राम किनाक का पुरवा, जोगापुर थाना कोतवाली नगर को 05 बोरी में चोरी को 260 लोहे का प्लास, 192 इंचटेप व 50 बैग के साथ थाना क्षेत्र के काशीराम कालोनी जोगापुर के पास से गिरफ्तार किया गया ।
तथा गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ में बताये कि बरामद सामान चोरी के है जो हमलोग अपने साथी राजू मिश्र पुत्र सुभाष मिश्र निवासी सिनेमा रोड पानी के पास थाना कोतवाली नगर, प्रतापगढ़ के साथ मिलकर दिनांक 16/17.09.2022 की रात में जल निगम स्टोर की दीवार को काटकर चोरी किये थे, आज हमलोग चोरी के सामान कबाड़ी के यहां बेचने के लिए राजू मिश्र के इन्तजार में खड़े थे ।
पकड़े गये दोनों व्यक्तियों के निशानदेही पर चोरी के अन्य सामानों को बरामद किया गया ।