Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फोन-पे कस्टमर केयर बताकर उड़ाए 3.99 लाख, गिरफ्तार



वासुदेव यादव 

अयोध्या। जनपद में साइबर ठगी का एक मामला सामने आया है, जिसमें आरोपी ने फोन-पे कस्टमर केयर कर्मी बनकर पीड़ित के खाते से 3.99 लाख रुपये निकाल लिए। 


पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 


शहर के ही निवासी उदयभान ने फोन-पे के माध्यम से 10000 रुपये का ट्रांजेक्शन किया था। किसी कारण वश ट्रांजेक्शन फेल हो गया। 


इसके बाद उदयभान ने गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च कर अपनी शिकायत दर्ज कराई। 


थोड़ी ही देर बाद उनके पास एक कॉल आई उसने अपने आपको फोन पे कस्टरमर केयर कर्मी बताते हुए गंवाए हुए 10 हजार रुपये वापस दिलाने के लिए एक एप डाउनलोड करने का लिंक भेजा ।


उदयभान द्वारा एप डाउनलोड करने के कुछ देर बाद ही आरोपी ने उदयभान, उसकी पत्नी और उसकी बेटी अंकिता के खाते से अलग-अलग किश्तों में 3, निन्नानवे हज़ार पांच सौं रुपये निकाल लिए। 


उदयभान द्वारा इसकी शिकायत पुलिस में कई गई जिस पर एफआईआर दर्ज होने के बाद अलर्ट हुये साइबर क्राइम टीम के निरीक्षक कमला पति यादव, उपनिरिक्षक अमित शंकर व कांस्टेबल नीरज सिंह द्वारा फोन नंबर की लोकेशन के माध्यम से मन्ताज अंसारी निवासी बूधी पहाड़पुर पहाड़ली थाना देवीपुर देवघर झारखंड को गिरफ्तार कर लिया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे