मोतीगंज:ट्रेन से गिरकर हुई मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस

 


यज्ञ नारायण त्रिपाठी

मोतीगंज गोण्डा। ट्रेन से गिरकर एक बृद्ध की हुई मौत सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा।


मिली जानकारी के अनुसार गोंडा-बस्ती रेल मार्ग पर स्थित मोतीगंज रेलवे स्टेशन के पूरब रामपुर गांव के पास किसी अज्ञात ट्रेन से गिरकर एक वृद्ध मौत हो गई। 


जिसकी लाश ट्रेन से गिरने के कारण रेल पटरी के बगल झाड़ी में चली गई थी। कुछ ग्रामीण पशुओं को चराने के लिए जब घर से निकले तो देखा कि एक बुजुर्ग मृत अवस्था में झाड़ में पड़ा हुआ है ।


जिसकी सूचना ग्रामीणों ने मोतीगंज पुलिस को दी सूचना पाते ही मोतीगंज थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार तथा उप निरीक्षक दिलीप कुमार मौके पर पहुंचे और लाश को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की। 


तो मृतक के जेब में एक आधार कार्ड मिला जिसमें मृतक का नाम सलीम पुत्र भूति निवासी मैजापुर थाना कटरा बाजार के रूप में हुआ। 


पुलिस ने मृतक के घर वालों को इसकी सूचना दे दी है और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है। 


मृतक की उम्र आधार कार्ड के हिसाब से लगभग 73 वर्ष है।




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने