बस्ती:डकैती के मुकदमे में 7 आरोपी गिरफ्तार

 


सुनील उपाध्याय 

बस्ती।पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान एवं आदेश के क्रम मेंअपर पुलिस अधीक्षक  दीपेन्द्र नाथ चौधरी के कुशल निर्देशन मे तथा क्षेत्राधिकारी सदर बस्ती  आलोक प्रसाद के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय कुमार के निर्देशन में उ0नि0 अरविन्द कुमार यादव मय फोर्स द्वारा कोपिया तिराहे के पास से समय 1बजे मु0अ0सं0 522/22 धारा 147/307/504/506/395/411 भा0द0सं0 व 7 सी0एल0ए0 में वांछित अभियुक्तगण 1. परवेज पुत्र रियासत 2. मो0 शाहिद पुत्र मो0 सिद्दीक 3. मंगरू उर्फ अतहर अली पुत्र हैसियत अली 4. लल्लन प्रसाद पुत्र श्याम लाल 5. प्रदीप कुमार पुत्र रामशोभित 6. सद्दाम हुसैन पुत्र अब्दुल सलीम निवासीगण कोपिया थाना कोतवाली जनपद बस्ती 7. सन्तोष कुमार उर्फ धर्मेन्द्र पुत्र राजाराम उम्र 25 वर्ष सा0 पिपरा मेघउ थाना कोतवाली जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया । 


अभियुक्त का विवरण 

1. परवेज पुत्र रियासत उम्र 25 वर्ष 

2. मो0 शाहिद पुत्र मो0 सिद्दीक उम्र 23 वर्ष 

3. मंगरू उर्फ अतहर अली पुत्र हैसियत अली उम्र 36 वर्ष 

4. लल्लन प्रसाद पुत्र श्याम लाल उम्र 43 वर्ष 

5. प्रदीप कुमार पुत्र रामशोभित उम्र 27 वर्ष 

6. सद्दाम हुसैन पुत्र अब्दुल सलीम उम्र 30 वर्ष निवासीगण कोपिया थाना कोतवाली जनपद बस्ती 

7. सन्तोष कुमार उर्फ धर्मेन्द्र पुत्र राजाराम उम्र 25 वर्ष सा0 पिपरा मेघउ थाना कोतवाली जनपद बस्ती


बरामदगी 

कुल 1,43,000 रूपये बरामद


आपराधिक इतिहास 

मु0अ0सं0 522/22 धारा 147/307/504/506/395/411 भा0द0सं0 व 7 सी0एल0ए0 थाना कोतवाली जनपद बस्ती

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने