Type Here to Get Search Results !

Below Post Ad

Bottom Ad

संस्थापक दिवस पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मोहा मन, याद किये गये पं.भगवत प्रसाद



गौरव तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। धधुआ गाजन स्थित आइन्सटीन पब्लिक स्कूल में विद्यालय के सोलहवें स्थापना दिवस पर हुए कार्यक्रम में शिक्षक दिवस की महत्ता को लेकर समारोह का आयोजन किया गया। 


कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्यअतिथि स्कूल की निदेशिका श्रुति शुक्ला ने संरक्षक स्व. भगवत प्रसाद शुक्ल व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। 


कार्यक्रम में विद्यालय की छात्रा शिक्षा शुक्ला, आयुषी त्रिपाठी ने गणेश वंदना मंे जय गणेश गणनाथ दयानिधि की मनोहारी प्रस्तुति देकर समां बांधी। 


वहीं छात्राओं द्वारा सामूहिक गीत शुक्रिया शुक्रिया को सुनकर कार्यक्रम मे मौजूद लोग मंत्रमुग्ध हो उठे। छात्रा अरना का एकल नृत्य अइ गिरिनन्दनि भी खूब सराहा गया। 


सामूहिक समूह नृत्य डांस आफ नेचर पर भी खूब तालियां बजी। कार्यक्रम में अपने मां-बाप का तू दिल न दुखा कौव्वाली को सुनकर लोग भावविभोर हो उठे। 


वहीं शिक्षक दिवस पर सुमित वर्मा का भाषण एवं सेजल सिंह तथा आशुतोष शुक्ल की कविता एवं भावनी सिंह द्वारा संस्कार पर दिये गये भाषण मंे शिक्षक दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। 


मुख्य अतिथि श्रुति शुक्ला ने कहा कि माता-पिता बच्चों को जन्म दिया करते हैं। उन्होनें कहा कि शिक्षक मेधावियों को सही व गलत का बोध कराते हुए चरित्र निर्माण की प्रमुख भूमिका मे हुआ करते हैं। 


विद्यालय के संरक्षक विभवभूषण शुक्ल व डा. सौरभ मिश्र ने भी शैक्षिक उन्नयन में स्व0 भगवत प्रसाद शुक्ल के योगदान पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य दीपक कुमार वशिष्ठ शिक्षक को ज्ञान का अविरल श्रोत ठहराया। 


कार्यक्रम में मनीषी स्व. डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के भी राष्ट्रीय योगदान पर परिचर्चा हुई। कार्यक्रम का संयोजन उप प्रधानाचार्य मनोज कुमार ओझा ने किया। 


इस मौके पर नरायनदत्त शुक्ल, विजय मिश्र बाबी, रमेशपाल तिवारी, महेन्द्र पाठक, आशुतोष पाण्डेय, अशोक ओझा, प्रदीप शर्मा, गरिमा मिश्रा, देवेन्द्र मिश्र आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Mega Grid

5/vgrid/खबरे