रवि दुबे
खबर प्रतापगढ़ से है जहां जिले की धार्मिक नगरी मानिकपुर में एक भैंस ने विचित्र किस्म के बच्चे को जन्म दिया है, जिसको देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो रही है।
मामला मानिकपुर नगर क्षेत्र के बभनपुर मोहल्ले का है, जहां शोभाराम मौर्य की एक भैंस ने पितृ पक्ष के अंतिम दिन बंदर जैसे चेहरे वाले बच्चे को जन्म दिया है।
इसका चेहरा देखकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे हैं, लोगों को कहना है कि यह भैंस का साधारण बच्चा नहीं है।
बल्कि देव स्वरूप साक्षात हनुमान जी हैं, क्योंकि क्वार मास का पितृपक्ष व शारदीय नवरात्र होने के कारण हिंदू धर्म में सबसे महत्वपूर्ण महीना होता है।
ऐसे में सभी की धार्मिक भावनाएं व आस्था तथा विश्वास इस भैंस के बच्चे को लेकर देखने को मिल रहा है, जहां लोग पहुंचकर दर्शन पूजन कर रहे हैं।
Tags
special story