सुखपाल नगर बीआरसी में निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण का तृतीय दिवसीय कार्यशाला हुई संपन्न | CRIME JUNCTION सुखपाल नगर बीआरसी में निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण का तृतीय दिवसीय कार्यशाला हुई संपन्न
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सुखपाल नगर बीआरसी में निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण का तृतीय दिवसीय कार्यशाला हुई संपन्न



वेदव्यास त्रिपाठी 

खबर प्रतापगढ़ से है जहां बीआरसी सुखपाल नगर के प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक एवं शिक्षामित्रों के चार दिवसीय निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण का तृतीय दिवस की कार्यशाला संपन्न हुई।


प्रशिक्षण दाता के रूप में  राजीव सिंह, डा योगेश प्रताप सिंह, डॉक्टर नीलम सिंह,  धर्मेंद्र ओझा , शशांक, उषा यादव द्वारा  प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

     सेवारत प्रशिक्षण  प्रभारी  अमरेंद्र मिश्र के द्वारा प्रशिक्षण का औचक निरीक्षण किया गया। 


आपके द्वारा भाषा एवं व्याकरण पर विस्तृत व्याख्यान एवं चर्चा परिचर्चा की गई। 


आपने गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण एवं संसाधनों के लिए कुछ महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए।संदर्भ दाता संदर्भ दाता  राजीव सिंह द्वारा गणितीय संक्रियाएं एवं गणित किट का विद्यालयों में किस प्रकार से प्रयोग एवं अवधारणा निर्माण किया जा सके का विस्तृत एवं सरल रूप से जानकारी दी गई। 

डॉ योगेश प्रताप सिंह द्वारा शिक्षक संदर्शिका में उल्लेखित विभिन्न आइकॉन तथा संकेतों से परिचय कराया। 


डॉक्टर नीलम सिंह द्वारा गणित की वार्षिक व सप्ताहिक शिक्षण योजना पर चर्चा की गई। धर्मेंद्र ओझा द्वारा कार्यपुस्तिका और अभ्यास पत्रक के प्रयोग पर चर्चा की गई। 


शशांक वैश्य एवं उषा यादव द्वारा संयुक्त रुप से विभिन्न प्रकार की गतिविधियों द्वारा गणित विषय को रोचक बनाने की विस्तृत जानकारी दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे