वासुदेव यादव
अयोध्या। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशों के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद द्वारा सर्वाइकल कैंसर से संबंधित रोगों से बचाव के लिए तहसील सोहावल में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में डॉ मंजूषा पाण्डेय द्वारा महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के लक्षण एवं उसके बचाव के संबंध में जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर जैसे गंभीर बीमारी के लक्षण समय से पता नहीं लग पाते हैं जिससे उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ते हैं । सर्वाइकल कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो असमय मृत्यु का कारण बन जाती है।
मंजूषा पाण्डेय ने बताया कि महिलाओं को अपने साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखना चाहिए ।सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए वैकसीन बन गई है जो 16 वर्ष की उम्र में कोई भी स्त्री लगवा सकती है।
शिविर में तहसीलदार सोहावल पवन कुमार गुप्ता प्राविधिक स्वयंसेवक महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्वयंसेविका महिला शिक्षा मित्र सहित कई महिलाएं उपस्थित रही।