करनैलगंज:चोरों ने विद्यालय में लगे लोहे के रैम्प को भी नही छोड़ा,लेकर हुए नौ दो ग्यारह



रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। चोरों ने एक विद्यालय में लगा लोहे का रैम्प भी नही छोड़ा। प्राथमिक विद्यालय में दिव्यांग व बुजुर्ग लोगों एवं बच्चों के लिए बनाए गए रैंप को चोरी कर ले गए। घटना प्राथमिक विद्यालय करुआ से जुड़ा है। 


यहां की प्रधानाध्यापिका सुमन लता श्रीवास्तव ने कोतवाली में तहरीर दिया है। जिसमे कहा गया है कि रात्रि के समय अज्ञात चोर विद्यालय परिसर में पहुंचे और दिव्यांग शौंचालय के रैंप को पिलर से निकालकर चोरी कर ले गए हैं। 


उन्होंने अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार गोस्वामी ने बताया कि चोर विद्यालय का भी रैम्प चोरी कर ले गये हैं। 


कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नही है। फिर भी यदि ऐसा है तो जांच करवाकर कर्रवाई की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने