Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कवियत्री प्रीति पांडे को गुड़िया सम्मान से किया गया अलंकृत



घुइसरनाथ धाम मे भयहरणनाथ धाम की ओर से हुआ सम्मान

 रवि दुबे

खबर प्रतापगढ़ से है जहां प्रसिद्ध पांडव कालीन में कवियत्री प्रीती पांडेय को गुडिया सम्मान से अलंकृत किया गया।


 घुइसरनाथ धाम मे महंत भाल गिरी व भयहरणनाथ धाम के महासचिव समाज शेखर व जांबाज हिंदुस्तानी सेवा समिति के अलोक आजाद द्वारा सम्मानित किया गया ।


यह सम्मान प्रीति पांडेय द्वारा निरंतर अभूतपूर्व साहित्यक सेवा व साधना हेतु बीते नागपंचमी के अवसर पर आयोजित घुघुरी लोक उत्सव मे सम्मान होना था परंतु अपरिहार्य कारणो से वह शामिल नही हो सकी थी। 


घुइसरनाथ धाम मे आयोजित बिशाल भंडारे के पश्चात गुडिया सम्मान से प्रीती पांडेय को सम्मानित करने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता समाज शेखर ने कहा की प्रीती पांडेय ने एक घरेलू महिला होते हुए कोरोना काल मे अपनी प्रतिभाग को पहचान कर साहित्य सेवा मे अपनी पहल की आज बहुत कम समय मे उन्होने अपने देश व प्रदेश के समक्ष अपने को प्रतिस्थापित कर पा रही है। 


जो बहुत सारी महिलाओ के लिए अनुकरणीय उदाहरण है। इस अवसर पर क्षेत्रीय नागरिको ने बधाई दी और आगे बढ़ने की शुभकामनायें दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे