Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

हैदराबाद पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार



सुरेंद्र जयसवाल 

अज़ान-खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी  संजीव सुमन के द्वारा संपूर्ण जनपद क्षेत्र के  वांछित वारंटी अपराधियों को पकड़े जाने के दिए गए आदेशानुसार हैदराबाद पुलिस द्वारा चलाए गए धरपकड़ अभियान के तहत चार नंफर वारंटी अभियुक्तो को गिरफ्तार कर हैदराबाद पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया गया।


          थाना हैदराबाद प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सिंह ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी के पर्यवेक्षण में हैदराबाद पुलिस टीम द्वारा वांछित वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए अभियान के तहत 20 सितंबर की रात को चार नंफर वारंटी अभियुक्तो मे कोमल राम पुत्र बालक राम निवास ग्राम इमलिया पर वारंट अपराध स0 132/20 धारा 498(a) /323/504 आईपीसी व 3/4डी पी ए ओ टी मुकदमा पंजीकृत था, आखिर कुमार मिश्रा पुत्र हरिचंद निवासी ग्राम सेमरई सम्बंधित बाद स0 31/2020 धारा 354/223/506आई पी सी व 7/8 पाक्सो एक्ट से संबंधित था, लालजी प्रसाद पुत्र स्व रामस्वरूप निवासी ग्राम बेलवा सम्बंधित वारंट अपराध स0 369/19 धारा 135 विविध से था , आदेश पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम इमलिया कोठी थाना हैदराबाद  बाद स0 2488/17 धारा 323/504/506/386 संबंधित को हैदराबाद पुलिस टीम में शामिल उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह, उपनिरीक्षक अवलीश कुमार, हमराही धीरज यादव, नितिन कुमार, रोमी कुमार, सुधीर कुमार ने पकड़ने में सफलता हासिल की पकडे गये अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे