हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन पर प्रमोद व मोना हुए दुखी



आलोक शुक्ला 

लालगंज प्रतापगढ़। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी एवं कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने देश के ख्यातिप्राप्त हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के आकस्मिक निधन को देश की बड़ी विलक्षण तथा नैसर्गिग प्रतिभा का असमय अवसान कहा है। 


राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव में साधारण परिस्थितियों में भी हास्य पैदा करने की जो विलक्षण प्रतिभा थी उसकी भरपाई हो पाना मुश्किल भरा होगा। 


उन्होने कई चुनावों में राजू श्रीवास्तव के साथ हुए दौरों के तहत स्मृतियों को साझा करते हुए कहा कि यह दुखद है कि कलाकारों की दुनिया का एक चमकता हुआ वह सितारा सदा सर्वदा के लिए अस्त हो गया जिसने हिन्दुस्तान की सामुदायिक एकता को दुनिया के कोने कोने में प्रतिष्ठा व मान सम्मान दिलाया। 


वहीं रामपुर खास की विधायक एवं सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि दिवंगत राजू श्रीवास्तव ने देश-विदेश में न केवल एक हास्य कलाकार के रूप में अपनी पहचान बनाई बल्कि उन्होने कई प्रसिद्ध हिंदी फिल्मों में भी मुख्य रूप से भूमिकाओं का निर्वाहन कर एक अलग पहचान बनाई। 


नेता द्वय का संयुक्त बयान यहां मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से निर्गत किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने