गौरव तिवारी
प्रतापगढ़ में आयोजित शैक्षिक महाकुंभ सहित अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के उपरांत उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन से लक्ष्मणपुर ब्लॉक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
वाराणसी लखनऊ राजमार्ग पर स्थित मोहनगंज बाजार में सपा नेता सोनू यादव द्वारा काला झंडा दिखाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सपा नेता ने उप मुख्यमंत्री के काफिले के सामने राजमार्ग पर आकर जान जोखिम में डालकर काला झंडा दिखाया।
जिले में भारी सुरक्षा व्यवस्था होने के बावजूद भी सपा नेता को काला झंडा दिखाने से प्रशासन नहीं रोक पाया।उप मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है,वहीं पुलिस ने सपा नेता सोनू यादव को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
आपको बता दें इससे पूर्व भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रतापगढ़ दौरे के दौरान भी सपा नेता द्वारा काला झंडा दिखाया गया था।थाना लीलापुर अंतर्गत मोहनगंज बाजार का पूरा मामला है।